ताज़ा ख़बर

नक्सलियों की बड़ी करतूत: झारखंड में देर रात उड़ाया रेलवे ट्रैक, रेल यातायात हुआ ठप

रांची/चाईबासा। नक्सलियों (Naxalites) ने झारखंड (Jharkhand) के चक्रधरपुर रेल मंडल (Chakradharpur Railway Division) में रविवार रात को रेलवे ट्रैक (railway track) को उड़ा दिया। इससे हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग ठप हो गया है। जानकारी के मुताबिक, चक्रधरपुर रेल मंडल के लोटापहाड़ के पास नक्सलियों ने लैंडमाइंस (Landmines) लगाकर रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया। घटना रात सवा दो बजे की है। इस घटना के बाद से चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है।

इससे हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप पड़ गया है। चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में यात्री ट्रेनें रुकी हुई हैं। बताया जाता है कि आजाद हिन्द एक्सप्रेस ट्रेन (Azad Hind Express Train) को टारगेट कर रेलवे ट्रैक उड़ाया गया था, लेकिन नक्सली अपने मनसूबे पर कामयाब नहीं हो पाए। किसी भी ट्रेन को इस घटना में क्षति नहीं पहुंची है।





दरअसल, नक्सलियों के खात्मे के लिए चल रहे आॅपरेशन प्रहार का नक्सली विरोध कर रहे हैं। नक्सलियों ने आज 26 अप्रैल को भारत बंद बुलाया है। रेलवे ट्रैक (railway track)को उड़ाने की सूचना के बाद मौके पर जिला पुलिस, आरपीएफ (Rpf) के साथ-साथ रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल की जांच की जा रही है और रेलवे ट्रैक को जल्द से जल्द दुरुस्त कर ट्रेनों के परिचालन सामान्य रूप से बहाल करने की कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, रात सवा दो बजे लोटापहाड़ स्टेशन (Lotapahar Station) में मालगाड़ी के एक ड्राइवर को जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। इसके बाद रेल चालक ने इसकी सूचना चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय तक पहुंचाई। रात में जांच में पता चला कि अप लाइन रेलवे ट्रैक को लोटापहाड़ और सोनुआ स्टेशन के बीच नक्सलियों ने बम लगाकर उड़ा दिया है।





सुरक्षा कारणों से चक्रधरपुर रेल मंडल ने लोटापहाड़-सोनुआ स्टेशन से गुजरने वाली सारी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया, जिससे हावड़ा-मुंबई रेल खंड में पांच घंटे से ट्रेनों का परिचालन ठप पड़ गया है। कई यात्री ट्रेनें टाटानगर, सिनी, चक्रधरपुर, सोनुआ, गोईलकेरा, मनोहरपुर और राउरकेला में रोक दी गयी हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button