25.3 C
Bhopal

मप्र के 91 हजार मेधावियों को दिए जाएंगे लैपटॉप, सवा दो सौ करोड़ रूपए खर्च करेगी मोहन सरकार,

प्रमुख खबरे

भोपाल। मध्यप्रदेश के 91 हजार से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को इस बार लैपटॉप राशि आवंटित की जाएगी। इसके लिए मोहन सरकार करीब सवा दो सौ करोड़ रूपए खर्च करेगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। हालांकि विभाग द्वारा आदेश जारी करने के बाद अब तक सभी जिलों से जानकारी मुख्यालय नहीं भेजी गई है। कई जिलों से अधूरी तो कहीं से जानकारी भेजी ही नहीं गई है।

दरअसल, प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा बारहवीं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक पाने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों लैपटॉप राशि आवंटित करने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे विद्यार्थियों की बैंक खाता सहित अन्य जानकारी विभाग ने सभी जिलों को भेजने के निर्देश दिए हैं। प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2024-25 की हायर सेकेंडरी परीक्षा में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा पोर्टल बैंक खाते दर्ज करने के निर्देश लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किए हैं। सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि एक सप्ताह में अपने जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की सूची के आधार पर बैंक खाते की डिटेल शिक्षा पोर्टल पर अपडेट कराएं ताकि सिंगल क्लिक के माध्यम से 25-25 हजार रुपए भेजे जा सकें।

25-25 हजार रूपए की राशि दी जाएगी
आदेश में कहा है कि मुख्यमंत्री की उपस्थिति में 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदी के लिए 25-25 हजार रुपए की राशि डीबीटी योजना से प्रदान की जाती है। माशिमं के संदर्भित पत्र द्वारा शिक्षण सत्र 2024-25 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले योजना के तहत पात्र विद्यार्थियों की जानकारी भेजी गई है जो पोर्टल पर उपलब्ध है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे