अन्य खबरें

लाडली लक्ष्मी का फर्जी प्रमाण पत्र जारी

कलेक्टर और अन्य अफसरों से शिकायत

नेपानगर। भांजियों के लाडले मामा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी भांजियों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए योजनाए बनाकर भविष्य सवारने कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सरकार के नुमाइंदे इस पर पलीता पोतकर योजनाओ में भारी अनियमितता कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नेपानगर से सामने आया यहा एक युवक की बालिका का महिला एवं बालविकास विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ने लाडली लक्ष्मी का फर्जी प्रमाण पत्र जारी कर युवक के हाथ मे थमा दिया।फर्जी प्रमाण पत्र का खुलासा तब हुआ जब युवक ने विभाग के पोर्टल पर प्रमाण पत्र क्रमांक से खोज बीन की तब युवक के सामने किसी दूसरे के नाम का प्रमाण पत्र पोर्टल पर दर्ज मिला। इसके बाद युवक ने कलेक्टर और एसडीएम सहित महिला एवं बाल विकास के जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की है।
आपको बता दे कि नेपानगर के वार्ड क्रमांक 16 शास्त्री नगर में रहने वाले कमलेश जयवंत के यहाँ एक जनवरी 2021 को बेटी का जन्म हुआ था। उन्होंने दिसंबर 2021 को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए युवक ने अपनी कन्या का नाम वार्ड की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से लाड़ली लक्ष्मी योजना में दर्ज करने के लिए आवेदन किया, लेकिन कई दिनों तक महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा हितग्राही को लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र जारी नही किया। इसके बाद युवक ने सीएम हेल्पलाइन 181 का सहारा लिया और विभाग की सीएम हेल्पलाइन
पर शिकायत दर्ज कर दी। इसके बाद विभाग पर उच्च अधिकारियों का दबाव बना। फिर विभाग ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को बंद करने के लिए आनन-फानन में निराकरण करते हुए, लाडली लक्ष्मी का फर्जी प्रमाण पत्र जारी कर दिया। आवेदक ने जब विभाग की वेबसाइट पर इसकी जांच की तो प्रमाण पत्र में बेटी के नाम के अलावा माता-पिता का नाम नहीं मिला। जो प्रमाण पत्र मिला उसमें जन्मतिथि, फोटो गलत और जारी करने की तारीख भी गलत मिली। अब देखना है कि जिले में बैठे जिम्मेदार अधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करेंगा
परियोजना अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि लाडली लक्ष्मी का जो प्रमाण पत्र जारी हुआ है वह उनका ही है और उनकी बेटी नियती का है। प्रमाण पत्र में दूसरे बच्चे की फोटो चढ़ गई है त्रुटिवंश हो गया है 31 मार्च को बहुत सारे आवेदन आए थे, वित्तिय वर्ष का आखरी दिन था तो दूसरी बालिका की फोटो लग गई है, बाकी प्रमाण पत्र उन्ही का है जो लाडली क्रमांक होता है यूनिक होता है वह उसी बालिका नियति का है समग्र आईडी से जन्म दिनांक सही कर देंगे जो फोटो गलत जारी हुआ है उसकी हमने महिला एवं बाल विकास संचालन विभाग को पत्र जारी कर दिया है बहुत जल्द ही उसमें विभाग सुधार का ऑप्शन जारी करेग वही विभाग के अधिकारी ने गलती को स्वीकार करते हुए कहा ऐसा पहली बार नही हुआ पहले भी ऐसे कई प्रमाण पत्र त्रुटिवंश जारी हुए हैं उसमें हम सुधार करते हैं त्रुटि तो किसी से भी हो सकती हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button