इंदौरमध्यप्रदेश

लाड़ली बहना योजना: सीएम ने इंदौर में घर-घर जाकर बांटे स्वीकृति पत्र, देखने को मिला जुदा अंदाज भी

मुख्यमंत्री ने योजना की पात्र बहन चंदा कसेरा, कुसुमलता, पिंकी यादव, शशि यादव, मीना सोनी, चित्रा ज्‍योजारे, ममता पगारे, अनीता पगारे, दीपाली बैस, मीनू डाबी, माया पाटिल, अंतिम बाला, उषा प्रजापत सहित अन्‍य बहनों को स्‍वीकृति-पत्र सौंपे। सीएम जब रामनगर बस्ती पहुंचे तो बस्ती में उत्साह का माहौल था

भोपाल। लाड़ली बहना योजना के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आने वाली 10 जून को जबलपुर जाकर बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपए डालेंगे। यह योजना की पहली किश्त होगी। इससे पहले प्रदेश भर में बहनों को स्वीकृति पत्रों के वितरण का काम चल रहा है। इस काम में स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज समेत पूरा मंत्रिमंडल लगा हुआ है। वह अपने अपने जिलों में लाड़ली बहनों को स्वीकृति पत्र बांटते देखे जा रहे हैं। इस बीच बहनों को स्वीकृत बांटने सीएम शिवराज इंदौर पहुंचे। जहां उन्होंने रामनगर में घर-घर जाकर लाड़ली बहना योजना के लिए चयनित बहनों को स्वीकृति पत्रों का वितरण कर उन्हें शुभकामनाएं दी एवं उनसे संवाद किया।

मुख्यमंत्री ने योजना की पात्र बहन चंदा कसेरा, कुसुमलता, पिंकी यादव, शशि यादव, मीना सोनी, चित्रा ज्‍योजारे, ममता पगारे, अनीता पगारे, दीपाली बैस, मीनू डाबी, माया पाटिल, अंतिम बाला, उषा प्रजापत सहित अन्‍य बहनों को स्‍वीकृति-पत्र सौंपे। सीएम जब रामनगर बस्ती पहुंचे तो बस्ती में उत्साह का माहौल था। बहनों और बच्‍चों ने मुख्यमंत्री ने स्वागत में अपने घर के आंगन रांगोली और फूलों से सजाये और तिलक लगाकर स्‍वागत किया। इस दौरान सीएम ने भी बहनों और परिजन से चर्चा कर उनकी कुशल-क्षेम जानी। मुख्यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्‍मी को दुलारा और महिलाओं को हमेशा खुश, सुखी और समृद्ध रहने की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने बहनों से कहा कि आपका आवेदन स्वीकृत हो गया है। अब 10 जून से सभी पात्र बहनों को 1000 रुपए मिलना शुरू हो जायेंगे।

[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”https://www.webkhabar.com/” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_date” view=”carousel” /]

हाथों में स्वीकृति पत्र मिलने से खुश दिखाई दी बहनें
लाडली बहना योजना की लाभार्थी बहन चित्रा जोजारे ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि प्रदेश के मुखिया इस तरह हमारे घर आकर सौगात देंगे। मुख्यंमत्री के हाथों से स्वीकृति-पत्र मिलने से वे बेहद खुश दिखाई दी। उन्होंने कहा कि स्वीकृति-पत्र के लिये हमें भटकना नहीं पड़ा। यह हमारा सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री ने हमें घर बैठे ही यह प्रमाण-पत्र दिया। इस दौरान सीएम का भी अलग अंदाज देखने को मिला। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गिटार की धुन पर ‘फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है’ गीत गुनगुनाया।

सीएम का गीत सुन भावुक नअर आर्इं बहनें
सीएम शिवराज सिंह चौहान का गीत सुनकर लाड़ली बहना भावुक नजर आई। सीएम का गीत सुनकर लाड़ली बहनों की आंखों से आंसू छलक गए, जहां बहनों ने भी सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए गाना गाया। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनों से जीवन भर साथ निभाने का वादा किया। इस मौके पर विधायक मालिनी गौड़, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्‍ता, गौरव रणदिवे, गोलू शुक्‍ला, स्‍थानीय पार्षद सहित अन्‍य जन-प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button