कोणार्क के सूर्य मंदिर को फिर खोला जनता के लिए

भवुनेश्वर । ओडिशा (Odisha) के पुरी (Puri) जिले में स्थित कोणार्क सूर्य मंदिर (Sun Temple of Konark) जनता के लिए सोमवार को खोल दिया गया। कोरोना वायरस (Corona Virus) की घातक दूसरी लहर (Second Wave of Corona) के चलते मंदिर सौ दिन से अधिक समय से बंद था।
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। 13वीं शताब्दी की इस ऐतिहासिक मंदिर में आने के लिए लोगों को थर्मल जांच (Thermal Screening) करानी होगी और मास्क (Mask) लगाना अनिवार्य है। दिशानिर्देशों के अनुसार एक दिन में मंदिर में दो हजार लोगों को ही आने की अनुमति है।
प्रावधानों के अनुसार लोगों को टिकट ऑनलाइन बुक करने होंगे और मुख्य प्रवेश द्वार पर उसे मोबाइल फोन से स्कैन करना होगा। मंदिर परिसर में स्थानीय गाइड, फोटोग्राफ आदि को प्रवेश की अनुमति नहीं है।
राज्य सरकार ने अगस्त की अपनी अनलॉक प्रक्रिया के लिए कहा था कि जिला प्रशासन स्थानीय स्तर पर महामारी के हालात को देखते हुए धार्मिक स्थलों और पर्यटक क्षेत्रों को खोलने की अनुमति दे सकते हैं। इसके अलावा सरकार ने लोगों को पुरी के समुद्र तटों (Beaches of Puri), बालासोर (Balasore) के चांदीपुर और कोणार्क के चंद्रभागा जाने की मंजूरी दी थी।
सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन ने तीन अगस्त से खास मंदिरों को खोलने की अनुमति दी, वहीं पुरी के विश्व प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर (Sri Jagannath Temple) को खोलने के बारे में निर्णय चार अगस्त को लिया जाएगा।