व्यापार

एक मिस्ड कॉल से जानें अपने पीएफ की रकम

व्यापार: नई दिल्ली। जब लोगों की नौकरी चली जाती है या फिर आय से ज्यादा सामने खर्च आ जाता है तो वह बैंक से लोन के लिए चक्कर लगाता है। या फिर अपने प्रोविडेंट फंड (PF) के पैसे की याद आती है। लेकिन कुछ लोगों को बैलेंस चेक करने की जानकारी नहीं होती।

वैसे तो पीएफ बैलेंस पता करने के कई तरीके हैं जो कि ईपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट (Website) पर बताए गए हैं लेकिन सबसे आसान तरीका मिस्ड कॉल वाला है।

कोविड-19 के तहत ऑनलाइन दावों (online claims) पर ऑटो मोड से क्लेम सेटल (claim settlement) किए जा रहे हैं और सिर्फ 72 घंटे में पैसे आपके खाते में आ रहे हैं। मौजूदा समय में ईपीएफओ के लगभग छह करोड़ खाताधारक हैं। कोरोना काल के दौरान कई लोगों की नौकरी गई है। जिसके बाद लोगों ने पीएफ निकलवाया है।

आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल (missed calls) करके पीएफ बैलेंस (PF Balance) जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने पीएफ अकाउंट (pf account) में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करना होगा। इसके बाद आपके पास एक मैसेज (SMS) आएगा जिसमें आपको अपने अकाउंट में मौजूद पीएफ के पैसे की जानकारी मिल जाएगी।

इसके अलावा आप एक मैसेज करके भी पीएफ बैलेंस जान सकते हैं। हालांकि इन दोनों सेवाओं के लिए आपका यूएएन (Universal Account Number) एक्टिव होना चाहिए।

यदि आप एसएमएस के जरिए पीएफ बैलेंस जानना चाहते हैं तो EPFOHO UAN और भाषा का कोड टाइप करके 7738299899 पर भेज दें। इस सेवा का लाभ आप हिन्दी (hindi), अंग्रेजी (english), पंजाबी (Punjabi) समेत 10 भाषाओं में उठा सकते हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button