ज्योतिष

जानिए हनुमान जी को भोग में सदैव क्यों चढ़ाई जाती है तुलसी की माला

हिन्दू पौराणिक कथाओं (Hindu Mythology) में सभी दिन अलग-अलग देवी-देवताओं को समर्पित है। इसी प्रकार मंगलवार का दिन हनुमान जी (Lord Hanuman) को समर्पित किया गया है ऐसा कहा जाता है कि जिस भक्त के ऊपर हनुमान जी की कृपा होती है। उसे अपने जीवन में किसी तरह के कष्ट का सामना नहीं करना पड़ता। हनुमान जी को भी कई प्रकार की चीज़ो का भोग लगाया जाता है कहते हैं कि लड्डू का भोग पाकर हनुमान जी बहुत ही प्रसन्न होते हैं और अपने भक्त की मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इसके अलावा आप बजरंग बली को भोग के रूप में तुलसी के पत्ते भी चढ़ा सकते हैं। कहा जाता है कि तुलसी के पत्ते हनुमान जी को चढ़ाने से उनकी कृपा बरसती है। आइए जानते हैं कि क्यों हनुमान जी को भोग में तुलसी के पत्ते चढ़ाये जाते है।

इसलिए पवनपुत्र को चढ़ाई जाती है तुलसी माला
हनुमानजी के बारे में ऐसी मान्‍यता है कि वह भगवान राम के इतने परम भक्‍त थे कि वह उन्‍हें अपना पिता और माता सीता को अपनी मां मानते थे। हनुमानजी को जब भी कोई चिंता या परेशानी होती तो वह इस बारे में सबसे पहले अपने प्रभु श्रीराम और माता सीता को बताया करते थे। एक बार ऐसा हुआ कि बाल्मीकि ऋषि के आश्रम में माता सीता अपने हाथों से भोजन पका रही थीं तो पवनसुत आए और बोले, हे माता मुझे बहुत जोर से भूख लग रही है, भोजन दें। सीताजी ने अपने हाथ का बना गरमागरम खाना हनुमानजी को दे दिया। हनुमानजी सारा भोजन चट कर गए और फिर भी उनकी भूख नहीं मिटी। यहां तक कि धीरे-धीरे भंडार ग्रह भी खाली होने लगे। तब माता सीता ने रामजी के कहने पर हनुमानजी को खाने के साथ एक तुलसी पत्र दे दिया। तुलसी पत्र को खाते ही हनुमानजी का पेट भर गया और उनकी भूख शांत हो गई। तभी से हनुमानजी के भोग में तुलसी दल को शामिल करने की परंपरा चली आ रही है।

जन्‍मोत्‍सव पर हनुमानजी को अर्पित करें ये भोग
हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमानजी को गुड़ और आटे से बने गुलगुले या फिर मीठी पूड़ी का भोग भी लगाया जाता है और इसके साथ ही बूंदी के लड्डू भी उन्‍हें बेहद प्रिय माने जाते हैं। ऐसा करने से आपके ऊपर से सभी प्रकार की ग्रह दशा दूर होती है। इसके साथ बजरंगबली का भोग लगाने के लिए बेसन के लड्डू का भी प्रयोग किया जाता है।

अन्य मान्यता के अनुसार
एक अन्य मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु को तुलसी अत्यंत प्रिय है और श्री हरी विष्णु के सभी अवतारों पर तुलसी चढाई जाती है। हनुमान जी भगवान विष्णु के एक अवतार श्री राम के परम भक्त हैं। तुलसी चढ़ाने से श्री राम प्रसन्न होते हैं. तो उनके भक्त हनुमान भी भोजन में तुलसी समर्पित करने से प्रसन्न होते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button