खेल

आईपीएल में घुसा कोरोना: केकेआर के दो खिलाड़ी हुए पॉजिटिव, आज का मैच रद्द

नई दिल्ली। कोरोना (Corona) महामारी का असर अब अब IPL पर भी दिखाई देने लगा है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दो खिलाड़ी (Two players) संक्रमित हो गए हैं। खिलाड़ियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद आज शाम को होने वाले मैच को रद्द कर दिया गया है। आईपीएल के 14वें सीजन के 30वें मैच में सोमवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होना था।

कोरोना के संक्रमण काल मेंBCCI ने मजबूत ‘बायो-बबल’ का हवाला दिया था, जिसके बाद अब तक 29 मैच सफलतापूर्वक कराए गए। चेन्नई और मुंबई के चरणों के सभी मैच पूरे हुए। लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में सीजन के 30वें मैच को फिलहाल रद्द कर दिया गया है।





लगातार 4 जीत के साथ एक समय शीर्ष पर चल रही विराट कोहली (Virat Kohali) की अगुआई वाली RCB की टीम पिछले 3 मैचों में 2 हार के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गई है। कोलकाता की टीम 7 में से 2 ही मैच जीत पाई है। वह 7वें स्थान पर है। पिछले साल यूएई में IPL 2020 में टीम ने दिनेश कार्तिक की अगुआई में इससे कुछ बेहतर प्रदर्शन करते हुए चार मैच जीते थे और तीन गंवाए थे, लेकिन फिर उन्होंने कप्तानी छोड़ दी और इंग्लैंड के विश्व कप विजेता (World cup winner) कप्तान मॉर्गन को टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button