Farhan Akhtar की ‘Toofan’पर आया किंग खान का रिव्यू,बोले ‘ऐसी फिल्म बननी चाहिए’

फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) काफी लंबे वक्त से ब्लॉकबस्टर फिल्म तूफान (Toofaan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। फिल्म पहले ही रिलीज होने वाली थी लेकिन कोविड की मार के चलते रिलीज डेट आगे बढ़ती गई। फिल्म तूफान में फरहान एक ऐसे बॉक्सर की भूमिका में हैं जो कि पहले काफी बिगड़ैल होता है।हालांकि आखिरकार फैन्स का इंतजार खत्म हो गया है और फिल्म रिलीज हो गई है। फिल्म के रिव्यू भी ठीक आ रहे हैँ। इस फिल्म में अभिनेता फरहान अख्तर के साथ मृणाल ठाकुर और परेश रावल नजर आए हैँ। इस फिल्म को लेकर अब सुपरस्टार शाहरुख खान का रिव्यू सामने आया है।शाहरुख ने अपने ट्विटर पर अभिनेता परेश रावल, फरहान अख्तर और निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा पर प्यार बरसाया है।
शाहरुख खान ने कहा है कि उन्होने पहले ही इस फिल्म को देखा था और ये काफी शानदार है। इस तरह की और फिल्में बननी चाहिए। किंग खान अपने पोस्ट में लिखते हैं कि..’अपने प्यार के लिए मैं अपने दोस्त राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर को मुबारकबाद देता हूं। मैने इस फिल्म को देखने का सौभाग्य कुछ दिनों पहले ही पा लिया था। फिल्म में मृणाल ठाकुर, परेश रावल, हुसैन दलाल और मोहन अगासे का परफॉर्मेंस काफी शानदार है। मेरा रिव्यू.. इस तरह की फिल्में और भी बननी चाहिए।’ शाहरुख खान का ये पोस्ट काफी पसंद किया जा रहा है और काफी तेजी से वायरल हो रहा है। शाहरुख खान की बात करें तो इस समय वो फिल्म पठान को लेकर काफी चर्चा में है। उनकी ये फिल्म काफी समय से बन रही है और आने वाले समय में बड़ा धमाका करेगी। फिल्म में शाहरुख खान एक स्पाई की भूमिका में दमदार लगने वाले हैं।
तूफान एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसमें फरहान अख्तर नेशनल लेवल बॉक्सर के रोल में दिखेंगे। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर और परेश रावल भी अहम रोल में नजर आएंगे। फिल्म को राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित कर रहे हैं। इससे पहले फरहान अख्तर एक और स्पोर्ट्स बायोपिक में नजर आ चुके हैं जिसका नाम था भाग मिल्खा भाग। इसमें उन्होंने मिल्खा सिंह का किरदार प्ले किया था। फिल्म जबरदस्त हिट रही थी और फरहान को इस रोल में खूब पसंद किया गया था। फरहान न केवल एक एक्टर हैं बल्कि उम्दा निर्देशक भी. वो कई फिल्मों को डायरेक्ट भी कर चुके हैं।
तूफ़ान को अमेज़न प्राइम वीडियो ने एक्सेल एंटरटेनमेंट और ROMP पिक्चर्स के सहयोग से प्रस्तुत किया है। तूफान का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट और ROMP पिक्चर्स ने किया है।