खरगौन : उपद्रव में 84 गिरफ्तार, जिला प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, गृहमंत्री मिश्रा ने किया एसपी को किया वीडियो काल

भोपाल – मध्यप्रदेश की धरती पर उपद्रवियों के लिए कोई स्थान नहीं है। जो भी यहां कानून का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में श्रीराम नवमी पर रविवार को निकलने वाली शोभायात्रा पर पथराव के बाद रात भर शहर में कई स्थानों पर आगजनी व पथराव की घटनाएं हुई थी। पथराव की घटनाओं में खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरीऔर टीआई बनवारी मंडलोई सहित करीब 8 पुलिसकर्मी घायल हुए। जिसके बाद सीएम शिवराज के सख्त रवैये के बाद पथराव करने के वालों के सख्त कार्रवाई की गई है। उपद्रवियों के अवैध संपत्ति पर बुलडोजर की मदद से मिट्टी में मिला दिया गया है।
84 लोगों को किया गया गिरफ्तार
सोमवार को डीआईजी तिलक सिंह ने एसपी के पैर में गोली लगने की पुष्टि की। साथ ही बताया कि वह खतरे के बाहर हैं। रात भर चली कार्रवाई में पुलिस ने कुल 84 लोगों को गिरफ्तार किया है। DIG ने बताया कि 25 स्थानों पर आगजनी की घटना हुई है, वहीं कुल 27 लोग घायल हुए हैं। खरगोन में हालात पर नियंत्रण के करने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टुकड़ियां तैनात की गई हैं। खरगोन तालाब चौक में कार्रवाई के लिए पोकलेन मशीन बुलाई गई है।
वीडियो कॉल कर ली स्वास्थ्य की जानकारी
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो काल करके खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी का हाल जाना है। बता दें कि राम नवमी पर हिंसा के दौरान एसपी को पैर में गोली लगी थी। उपद्रव के बाद प्रशासन की कार्रवाई जारी, तालाब चौक के समीप छोटी मोहन टाकीज एरिया में अतिक्रमण पर बुलडोजर चला। इंदौर संभागायुक्त डा. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि दंगाइयों के 50 मकानों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही इसमें शामिल 4 सरकारी कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की गई है।