25.4 C
Bhopal

भाजपा कार्यालय के कर्मचारियों के लिए खंडेलवाल का बड़ा ऐलान, स्वयं गारंटी देने की भी कही बात

प्रमुख खबरे

भोपाल। मप्र भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों से रूबरू हुए और कर्मचारियों से उनका परिचय पूछा। इस दौरान खंडेलवाल ने कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि आप सभी पार्टी की एक अहम कड़ी हैं। आप केवल कर्मचारी नहीं, बल्कि इस विचार परिवार का अभिन्न हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति लंबे समय तक किसी संस्था से जुड़ता है, तो वह उस संस्था की संस्कृति, विचार और कार्यपद्धति का सहभागी बन जाता है। सभी कर्मचारियों के लिए मेडिकल क्लेम और बीमा की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यदि कर्मचारियों के बच्चों को स्कॉलरशिप मिलती है, तो पार्टी उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए हरसंभव आर्थिक मदद प्रदान करेगी। साथ ही उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि यदि किसी को बैंक लोन की आवश्यकता होगी तो मैं स्वयं गारंटी देने को तैयार हूं, ताकि आपके बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बन सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि कार्यालय में कार्यरत प्रत्येक सदस्य का परिवार सुरक्षित एवं संरक्षित भाव से रहे हम इसका सदैव ध्यान रखेंगे।

खंडेलवाल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में केंद्र व राज्य सरकारें निरंतर जनकल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ा रही हैं, जिनकी जानकारी आमजन तक पहुँचाने में हमारी भी अहम भूमिका है। उन्होंने सभी से सोशल मीडिया के माध्यम से इन योजनाओं का प्रभावी प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी बताया कि शीघ्र ही पार्टी कार्यालय परिसर में कम शुल्क पर भोजन व्यवस्था प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने सभी से अनुशासन, समयबद्धता और सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने का आग्रह किया।

परिचय आपस में बढ़ाता है प्रेम -हितानंद
भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि तुलसीदास जी ने कहा है कि बिनु प्रतीत होइ न प्रीति अर्थात बिना परिचय के प्रेम और विश्वास नहीं होता। उन्होंने कहा कि यही उद्देश्य लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल ने प्रत्येक सदस्य से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया है, ताकि पारिवारिक भाव और आपसी विश्वास को और सशक्त किया जा सके। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष ऊषा अग्रवाल, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार एवं प्रदीप त्रिपाठी सहित पार्टी कार्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे