राहुल गांधी के कार्यक्रम में खालिस्तानी समर्थकों ने की नारेबाजी,लहराए खालिस्तानी झंडे
राहुल गांधी के सैन फ्रैंसिस्को में कार्यक्रम के दौरान खालिस्तानी समर्थकों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। दऱअसल राहुल गांधी जब प्रवासी भारतीयों को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान खालिस्तानी समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी।

नई दिल्ली : राहुल गांधी के सैन फ्रैंसिस्को में कार्यक्रम के दौरान खालिस्तानी समर्थकों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। दऱअसल राहुल गांधी जब प्रवासी भारतीयों को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान खालिस्तानी समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इतना ही नहीं खालिस्तानी समर्थकों ने इस दौरान खालिस्तानी झंडे भी लहराए। दरअसल, राहुल गांधी अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। तभी वहां मौजूद दर्शकों में से कुछ लोगों ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के संबंध में उनके और गांधी परिवार के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए। हालांकि, नारेबाजी के जवाब में राहुल गांधी मुस्कुराए और कहा कि ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान का स्वागत है।’
राहुल गांधी ने लगाए ‘भारत जोड़ो’ के नारे
इसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो के नारे लगाए। राहुल ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी के बारे में दिलचस्प बात यह है कि हमें हर किसी से प्यार है। अगर कोई आकर कुछ कहना चाहे, तो हमें उनकी बात सुनने में खुशी होती है। राहुल ने आगे कहा कि हम नाराज नहीं होंगे, हम आक्रामक नहीं होंगे। हम इसे अच्छी तरह से सुनेंगे। वास्तव में हम उनसे प्रेम करेंगे क्योंकि यही हमारा स्वभाव है।
Rahul Gandhi heckled for the 1984 Sikh genocide (unleashed by the Congress), in America…
ऐसी नफ़रत की आग लगायी थी, जो अब तक नहीं बुझी। pic.twitter.com/ind5ZcIym8
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 31, 2023
अमित मालवीय बोले- नफरत की आग, अब तक नहीं बुझी
वहीं, बीजेपी नेता बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इस घटना से जुड़ा एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अमेरिका में राहुल गांधी के कार्यक्रम के दौरान 1984 के सिख नरसंहार को लेकर हंगामा किया, जो कांग्रेस द्वारा फैलाया गया था। ऐसी नफरत की आग लगाई थी, जो अब तक नहीं बुझी।
सुप्रिया श्रीनेत ने किया पलटवार
अमित मालवीय के ट्वीट पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने पलटवार किया। उन्होंने अमित मालवीय से पूछा कि वह राहुल गांधी का विरोध करने के लिए खालिस्तान समर्थक तत्वों का समर्थन क्यों कर रहे हैं। अगर आपने आगे सुना होता तो आपको पता चलता कि उन खालिस्तानी नारों का जवाब देने के लिए लोगों ने भारत जोड़ो का नारा कैसे लगाया गया। आप भी तिरंगा उठाएं और कहें ‘भारत जोड़ो’। यकीन मानिए आपके जैसा देशद्रोही भी अच्छा महसूस करेगा।
[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”false” archive_link_label=”https://www.webkhabar.com/” circle_size=”150″ sharp_corners=”true” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_date” view=”carousel” /]