ताज़ा ख़बर

संकट: वैक्सीन की कमी से दिल्ली में कल से नहीं होगा 18+ का वैक्सीनेशन, केजरीवाल ने केन्द्र मढ़ा आरोप

नई दिल्ली। देश में कोरोना कहर (Corona Havoc) के बीच अब वैक्सीन का संकट (Vaccine crisis) बढ़ता ही जा रहा है। वैक्सीन की कमी को लेकर केन्द्र और राज्यों के बीच टकराव बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच आज शनिवार को वैक्सीन का स्लॉट (Vaccine slot) न मिलने के कारण दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कल से 18+ के वैक्सीनेशन पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि केन्द्र सरकार (Central government) से वैक्सीन न मिलने के कारण यह निर्णय लिया गया है।

CM केजरीवाल ने कहा कि कल से दिल्ली में युवाओं के वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) बंद हो जाएंगे, क्योंकि केंद्र से वैक्सीन नहीं मिली है। केंद्र से वैक्सीन मांगी गई है। जैसे ही वैक्सीन मिलेगी, दोबारा सेंटर खोलेंगे। उन्होंने कहा, “दिल्ली को ढाई करोड़ वैक्सीन की जरूरत है। जून में 8 लाख वैक्सीन ही मिलेगी, ऐसा केंद्र की तरफ से कहा गया है। अगर इसी गति से वैक्सीन मिली तो वैक्सीन लगाने में 30 महीने लग जाएंगे।





अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीन की कमी दूर करने के लिए केंद्र को चार सुझाव भी दिए

  • पहला, केंद्र सरकार वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को 24 घंटे में बुलाए और वैक्सीन बनाने के निर्देश दे।
  • दूसरा, भारत में सभी विदेशी वैक्सीन के इस्तेमाल की तुरंत इजाजत दी जाए। विदेशी वैक्सीन के लिए केंद्र सरकार बातचीत करे और भारत के राज्यों में वैक्सीन बांटें।
  • तीसरा, कई देशों ने वैक्सीन स्टॉक की है, उनसे वैक्सीन मंगवाने के लिए केंद्र सरकार गुजारिश करे।
  • चौथा, विदेशी कंपनियों को भारत में वैक्सीन बनाने की अनुमति दी जाए।

केजरीवाल की पीएम मोदी को चिट्ठी
इस सिलसिले में सीएम की तरफ से PM Modi को एक चिट्ठी भी लिखी गई है। उस चिट्ठी में बताया गया है कि राजधानी में वैक्सीन की भारी कमी है। केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा है कि दिल्ली में युवाओं के कोटे की वैक्सीन खत्म हो गई है, इसलिए आज से हमें Vaccination center बंद करने पड़ेंगे। दिल्ली को हर महीने 80 लाख वैक्सीन की जरूरत है ताकि 3 महीने में पूरी दिल्ली को टीका लग जाए। केजरीवाल ने ये भी कहा है कि मई के महीने में दिल्ली को केवल 16 लाख वैक्सीन मिली, जबकि जून में इसकी आधी यानी 8 लाख ही मिलेंगी। सीएम की तरफ से इस बात पर भी चिंता जाहिर की गई है कि अगर टीकाकरण की रफ्तार इतनी सुस्त रही तो सिर्फ वयस्कों को ही टीका लगाने में 30 महीने लग जाएंगे।

दिल्ली में अब तक 50 लाख को वैक्सीन लगी
दिल्ली सरकार के बुलेटिन के मुताबिक, राजधानी में शुक्रवार तक 49.67 लाख लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है। इनमें से 38.44 लाख ऐसे हैं जिन्हें पहली डोज लगी है, जबकि 11.23 लाख लोगों को दोनों डोज लग चुकी है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button