प्रमुख खबरें

केजरीवाल ने पीएम मोदी को कहा अनपढ़, कहा – देश का पढ़ा लिखा पीएम होना चाहिए

अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र की पढ़ाई लिखाई को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि जब उन्होंने मेरे शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया को जेल भिजवाया, उसके बाद से मुझे लगने लगा है कि प्रधानमंत्री को कम पढ़ा लिखा नहीं होना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि अगर देश का पीएम ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं होगा तो अधिकारी उसे बेवकूफ बना देंगे।

भोपाल – आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र की पढ़ाई लिखाई को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि जब उन्होंने मेरे शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया को जेल भिजवाया, उसके बाद से मुझे लगने लगा है कि प्रधानमंत्री को कम पढ़ा लिखा नहीं होना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि अगर देश का पीएम ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं होगा तो अधिकारी उसे बेवकूफ बना देंगे। कोरोना के समय देश की जनता से थाली और चम्मच बजवा दी उससे क्या कोरोना भाग जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि कम पढ़ा लिखा होने के कारण नोटबंदी करवा दी जिसका नुकसान देश की जनता को भोगना पड़ा था। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के भेल दशहरा मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मप्र की सबसे बड़ी समस्या मामा है। मप्र में सरकारें बेची जाती है और खरीदी जाती है। यहां चुनाव खत्म होने के एक पार्टी MLA को बेचने और खरीदने का काम करती है। मप्र में संविधान का मजाक बना दिया गया है। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि किसी को भी वोट दो सरकार तो बीजेपी की बनेगी। मप्र का वोटर बेबस हो चुका है। लेकिन इस बार मध्यप्रदेश में झाड़ू चलेगी। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए केजरीवाल ने कहा कि इस बार यहां आप की सरकार बनेंगी और जिस तरह से दिल्ली और पंजाब में आप ने विकास किया है ठीक वैसा ही विकास मध्यप्रदेश में होगा। अभी तो सिंगरौली में आप की महापौर चुनी गई है। ये तो ट्रेलर था आने वाले विधानसभा चुनाव में आप पूरी फ़िल्म दिखा देगी। जनता से मौका देने की बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मुझे एक बार मौका दे दो अगर काम नहीं किया तो दूसरी बार मुह दिखाने नहीं आऊँगा। मेरा सपना भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाना है। कर्मचारियों के वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल ने कहा कि मप्र सरकार बनेगी तो हम कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर देंगे।

 

व्यापम में किसी को जेल नहीं भेजा

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली के मख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि बड़े साहब को जहां बीजेपी नहीं है। वहां जो घोटाले हो रहे वे तो सब याद है। लेकिन मध्यप्रदेश में हुए व्यापम घोटाले को लेकर उन्होंने कुछ नहीं किया। इस घोटाले में कई लोगों की जान चली गई है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग में 100 करोड़ से ज्यादा का घोटाला हुआ है, लेकिन किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बड़े साहब को बीजेपी राज्य में हुए घोटाले नजर नहीं आते हैं। उन्हें तो दूसरे राज्यों को सरकार को गिराने में मजा आता है।

 

जमकर गरजे भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हमने पंजाब में किसानों से जो वादा किया था वो पूरा किया है। 300 मोहल्ला क्लीनिक खोले जा चुके हैं। 150 क्लीनिक औऱ खोले जाने है। पंजाब में स्कूलों की तस्वीर भी हमने बदल दी है। पंजाब में हमने भष्टाचार खत्म किया है। हम किसी पार्टी से निकाले या फिर पार्टी को छोड़कर नहीं है। सिर्फ नीयत का सवाल है। मोदी पर तंज कसते केजरीवाल ने कहा कि बड़े साहब ने तय कर रखा है जो बढ़िया काम कर रहा है उसे जेल में डाल दो। उन्होंने सोचा कि आप तो गरीबी को खत्म कर देगी, तो हमारे घरों के बाहर अर्जियां लेकर लोग खड़े नहीं होंगे। ये नफरत की राजनीति करते है। मध्यप्रदेश की बात करते हुए भगवंत मान ने कहा कि मप्र में कांग्रेस को वोट दो या फिर बीजेपी को वोट यहां जो ये लोग चाहेगे उसकी सरकार बनेगी। क्या कांग्रेस के नेता जिन्होंने इस्तीफा दिया उन्होंने वोटर से पूछा था। कांग्रेस को सरकार चलानी नहीं आती, इनसे सरकार छीन ली जाती है।

 

कांग्रेस देश में चेंज नहीं एक्सचेंज है – मान  

कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा कि हमारे बारे में लोग कहते है कि आप तो शेर की मांद में बैठकर भी काम कर सकती है। कांग्रेस देश में चेंज नहीं है वो तो एक्सचेंज है। कांग्रेस को अपने ऑफिस के बाहर लिख देना चाहिए कि यहां विधायक बिकते है। मप्र में जब इनके लोग वोट के लिए पैसे देने आये तो मना मत करना। क्योंकि लक्ष्मी जी को मना नहीं करते है। लेकिन जब वोट देने जाओ तब झाडू वाला बटन दबा देना और कहना हां। अब तो अंग्रेजों को भी शर्म आने लगी है, जितना हम 200 सालों में नहीं लूट पाए इतना तो इन्होंने ही लूट लिया। इस बार झाड़ू उठाओ और मप्र की राजनीतिक गंदगी साफ करो।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button