गैजेट्स

वर्क फ्रॉम होम के दौरान अपने Laptop और PC को इस तरह रखें दुरुस्त,नहीं होंगे Hang

मौजूदा समय में अधिकांशत: कंपनियां अपने एंप्लॉयज से वर्क फ्रॉम होम (Work from home) करवा रही हैं । ऐसे में सबसे प्रमुख दिक्कत जो लोगों के सामने आती है वह होती है Laptop या PC की स्पीड धीमा होने और हैंग होने की । अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो समझ लीजिए अब आपको इस समस्या से छुटकारा मिल गया है और अब आप अपने सिस्टम और लैपटॉप को हैंग होने से बचा सकते हैं। घर पर किस तरह आप Laptop या PC की स्पीड बढ़ा सकते हैं और उन्हें हैंग (Hang) होने से भी बचा सकते हैं.हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने सिस्टम और लैपटॉप को हैंग होने से बचा सकते हैं।

 Restart कर लें
कई बार ऐसा होता है कि आलस की वजह से या कई फाइलें दोबारा न खोलने के कारण हम PC या Laptop को रिस्टॉर्ट नहीं करते हैं। जिसकी वजह से Laptop या PC की गति धीमी हो जाती है। ऐसे में एकबार इन्हें रिस्टॉर्ट कर देख लें। इसलिए अपना काम खत्म होने के बाद हर दिन लैपटॉप को बंद कर दें। इस तरीके से बैकग्राउंड में चलने वाले सभी टास्क बंद हो जाएंगी।

सिस्टम करें अपडेट (Update system)
किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में कोई ना कोई दिक्कत आती ही रहती है। इन दिक्कतों को दूर करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम मुहैया करवाने वाली कंपनी अपडेट जारी करती है। इन अपडेट के जरिए ऑपरेटिंग सिस्टम में आ रही दिक्कतों का समाधान किया जाता है। इसलिए आपके लिए सिस्टम को अप टू डेट रखना बेहद जरूरी है। वींडो 10 में अपडेट चेक के लिए आप सेटिंग में जाएं और अपडेट पर क्लिक करें। इसके बाद आप Check for Updates के जरिए लेटेस्ट अपडेट पा सकते हैं।

ऐप्स को डिलीट कर दें (Delete application)
आपके कम्प्यूटर का लैपटॉप में कई सारे Apps मौजूद होते हैं। कंपनियां नए लैपटॉप के साथ कई सारे ऐप्स भी देती हैं जिन्हें Bloatware कहा जाता है। अगर आपके कम्प्यूटर का लैपटॉप में ऐसे ऐप्स हैं जो आप इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उन्हें डिलीट कर दें। वींडो 10 में आप Control Panel में जाकर Program सलेक्ट करें और जिस ऐप को डिलीट करना है उस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपको Uninstall का विकल्प मिलेगा।

Temp File को करें डिलीट (Delete temp file)
Laptop या PC में स्टॉर्ट बटन पर राइट क्लिक करें। इसके बाद रन का चुनाव करें। एक सर्च बॉक्स खुलेगा, उसमें %temp% कर दें। अब आपके सामने कुछ फाइलें खुल जाएगी जो टेंप फाइलें होगी। इसमें से गैर जरूरी फाइलें उन्हें डिलीट कर दें। आप चाहें तो सभी फाइल डिलीट कर सकते हैं।

SSD का करें इस्तेमाल (Use SSD)
SSD (Solid State Drives) नए तरह का स्टोरेज डिवाइस है, जो कि फ्लैश मेमोरी पर काम करता है। SSD में इस्तेमाल होने वाली फ्लैश मेमोरी तकनीक की जरिए पहले से चलन में चली रही HDD से कहीं कम समय में डेटा को एक्सेस किया जा सकता है। SSD की कीमत HDD की तुलना में काफी ज्यादा है, लेकिन आप ओपरेटिंग सिस्टम ड्राइव के तौर पर SSD का इस्तेमाल करके लैपटॉप की स्पीड बढ़ा सकते हैं। डेटा स्टोर करने के लिए आप HDD को ही विकल्प के तौर पर रख सकते हैं।

रैम को करें अपग्रेड (Upgrade ram)
रैम को बढ़ाने के लैपटॉप की स्पीड में काफी इजाफा होता है। 50 हजार रुपये से कम बजट के अधिकतर लैपटॉप 4GB रैम के साथ ही आते हैं। अगर आपको मल्टीटास्किंग काम करने हैं तो 4GB रैम काफी नहीं है। इसलिए आपके लिए रैम को अपग्रेड करना जरूरी है। ज्यादा कंपनियां लैपटॉप में दो रैम स्लॉट देती हैं। आप दूसरे स्लॉट में 4GB या 8GB की एक और रैम लगवाकर अपनी कंम्प्यूटर की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

 

 

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button