इस खूबसूरत हसीना के साथ “हम नशे” में नजर आ रहे है कार्तिक आर्यन

मुंबई – तेरी आँखें भुल भुलैया बातें है भुल भुलैया… अक्षय कुमार स्टारर फिल्म भूल भुलैया को तो आप भूलें नहीं होगें। तो अब तक तैयार हो जाईए बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 के लिए जो कि जल्द ही रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस वैसे ही काफी उत्साहित है। इस बीच कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर इस फिल्म का दूसरे गाने का टीजर डालकर उनकी बेताबी को और ज्यादा बढ़ा दिया है। भुल भुलैया का दूसरा गाना दूसरा गाना सोमवार को रिलीज होगी जिसकी जानकारी खुद कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैंस को दी है।
आज टीजर से काम चला लो……
बॉलीवुड एक्टर दूसरे गाने की एक छोटे से वीडियो को अपलोड कर इसके टाइटल में लिखा है कि आज टीजर से काम चला लो, कल से तो लूप पर बजना ही है। इस गाने के छोटे से वीडियों यानि हम नशे लीरिक्स के साथ वायरल किए गए वीडियो में कार्तिक और कियारा की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है। इस गाने को बड़ी की खूबसूरती के साथ रेगिस्तान में फिल्माया गया है। बता दें कि फैंस को यह टीजर पसंद आया है। लोग कमेंट करके इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अब इस गाने का और इंतजार नहीं कर सकते। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह फिल्म जरूर हिट होगी।
अनीस बज्मी ने किया है निर्देशन
हाल ही में फिल्म भुल भुलैया 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। हालांकि इस ट्रेलर के आने के बाद लोगों ने भुल भुलैया 1 के अक्षय कुमार और विद्या बालन को काफी मिस किया। जानकारी मिली है कि इस बार भी फिल्म में मंजुलिका पिछली बार की तरह से दर्शकों को डराती नजर आएंगी। बता दें कि फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं। इससे पहले वह नो एंट्री, वेलकम और रेडी जैसी सुपरहिट फिल्मों का पहले निर्देशन कर चुके हैं।