बिग बॉस विनर एमसी स्टैन के लाइव कॉन्सर्ट में पहुँच गई करणी सेना, हँगामा किया
शो निरस्त करना पड़ा, पुलिस ने चलाई लाठियां

इंदौर। बिग बॉस 16 के विनर और मशहूर रैपर एमसी स्टैन के लाइव कॉन्सर्ट में जमकर हंगामा हुआ। इंदौर के एक निजी होटल में चल रहे शो में करणी सेना जा धमकी। हंगामे के बीच स्टैन स्टेज से उतरकर रवाना हो गए। उनका शो रद्द करना पड़ा। शो रद्द होने से दर्शकों ने हंगामा शुरू कर दिया। अफरा-तफरी के बीच पुलिस को हल्की लाठी चलाना पड़ी। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों ने कोई कानूनी कदम नहीं उठाया था।
जानकारी के मुताबिक, एमसी स्टैन का लाइव कॉन्सर्ट शुक्रवार (17 मार्च) की रात इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक होटल में चल रहा था। इस बीच करणी सेना ने अचानक वहाँ पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। करणी सेना ने आरोप लगाया कि शो के दौरान स्टैन ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।
लगातार हंगामा करती रही करणी सेना
स्टैन के स्टेज से चले जाने के बाद भी करणी सेना के सदस्य देर तक हंगामा करते रहे। करणी सेना ने एमसी स्टेन को मंच पर आने और अंजाम देख लेने की चुनौती दी। हंगामे की सूचना मिलने पर पहुँचे पुलिस अफसरों और फोर्स ने करणी सेना के सदस्यों को समझाने की कोशश की लेकिन वे नहीं माने तो बाद में पुलिस ने सख्ती कर मामला शांत कराया।
शो रद्द हुआ, लोग हुए नाराज
हंगामा देखते हुए होटल प्रबंधन ने शो को रद्द कर दिया। हालाँकि टिकट खरीद कर शो देखने पहुंचे लोगों को उम्मीद थी की शायद शो फिर शुरू हो जाएगा। करणी सेना और दर्शक सभी देर तक होटल के इर्दगिर्द बने रहे। जब कोई टस से मस नहीं हुआ तो पुलिस को उन्हें लाठी चलाकर वहां से हटाना पड़ा।