प्रमुख खबरें

कर्नाटक का संकट: आज कुर्सी छोड़ सकते हैं कर्नाटक के सीएम, जोशी-निरानी उत्तराधिकारी की रेस में

प्रमुख खबरें : नई दिल्ली। कर्नाटक (Karnatak) में पिछले काफी समय से नेतृत्‍व परिवर्तन (change of leadership) की चर्चा के बीच आज राज्‍य के मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा (Chief Minister BS Yeddyurappa) अपने पद से इस्‍तीफा (Resignation) दे सकते हैं। हाल ही में उन्होंने ऐलान किया था कि 25 जुलाई को अपनी सरकार के दो साल पूरा होने पर वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व (top leadership) के निर्देश का पालन करेंगे। येदियुरप्‍पा के बाद कर्नाटक का अगला सीएम कौन होगा इसे लेकर बीजेपी आलाकमान ने अभी तक किसी नाम का ऐलान नहीं किया है।

ज्ञात हो कि मुख्‍यमंत्री येदियुरप्‍पा ने कुछ दिन पहले ही संकेत दे दिए थे कि अब कुछ दिन ही वो कर्नाटक के CM रहेंगे, उसके बाद पार्टी उन्‍हें जो काम सौंपेगी वह उसका पालन करने को तैयार हैं। नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच येदियुरप्पा के उत्तराधिकारी के तौर पर केन्द्रीय कोयला व खनन मंत्री प्रह्राद जोशी (Prahlad Joshi) और कर्नाटक सरकार के खनन मंत्री एमआर निरानी (MR Nirani) को देखा जा रहा है। हालांकि दोनों नेताओं ने इस बारे में अनभिज्ञता जताई है।





2004 से लगातार धारवाड़ से सांसद 58 वर्षीय जोशी ने कहा कि येदियुरप्पा के उत्तराधिकारी बनने के बारे में उनसे किसी ने बात नहीं की है। यह केवल मीडिया ही है जो इस बार चर्चा कर रही है। ऐसे में इस पर कोई प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है। CM बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि वह कभी भी अगर, मगर या काल्पनिक सवालों (hypothetical questions) के जवाब नहीं देते हैं और ऐसे सवालों के जवाब देना भी नहीं चाहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह इससे भी अनजान हैं कि किसी ने येदियुरप्पा को अपने पद से इस्तीफा देने को भी कहा है।

साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम पद के बारे में कोई भी फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) व पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (Party President JP Nadda) के नेतृत्व में शीर्ष नेतृत्व लेगा। उन्होंने येदियुरप्पा को हटाए जाने पर लिंगायत समुदाय के संतों की धमकी पर भी कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वह जुलाई 2012 से जनवरी 2016 तक कर्नाटक प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भी चुके हैं।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए शनि का चंद्रमा अंतरिक्ष में छोड़ रहा पानी, देखें तस्वीरें