Kareena Kapoor और Saif Ali Khan के दूसरे बेटे का नाम जेह नहीं ‘जहांगीर’ है

एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) दूसरी बार पैरेंट्स बने हैं। दोनों के दूसरे बेटे के नाम को लेकर भी काफी चर्चा हुई है। दूसरे बेबी के जन्म के बाद से ही लोगों को यह जानने में दिलचस्पी थी कि एक्ट्रेस अपने बेटे का नाम क्या रखती हैं। 20 दिसंबर 2016 को जब करीना कपूर और सैफ़ अली खान माता-पिता बने थे तब उन्होंने बिना किसी देरी के घोषणा की, कि उनके बेटे का नाम तैमूर (Taimur) है। अनाउंसमेंट के बाद नाम को लेकर काफी विवाद हुआ था. इतना ही नहीं तैमूर को काफी लाइमलाइट भी मिली थी और इसी वजह से करीना और सैफ ने डिसाइड किया था कि वह अपने दूसरे बेबी को लाइमलाइट और सोशल मीडिया से दूर रखेंगे। इसी साल फरवरी में करीना और सैफ दूसरी बार पैरेंट्स बने हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कुछ ही दिनों पहले पता चला था कि करीना ने अपने दूसरे बेटे का नाम जेह अली खान रखा है। लेकिन अब नई खबर में दूसरा नाम सामने आया है ।
करीना ने खुद बताया नाम
दरअसल, करीना कपूर की बुक करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबल रिलीज हो गई है और इस किताब में करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी का पूरा एक्सपीरियंस शेयर किया है। वैसे बहुत से लोगों को लगा था कि इस किताब की शुरूआत में करीना अपने दूसरे बेटे की झलक दिखाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ । इस बुक के लास्ट कुछ पन्नों में करीना ने दूसरे बेटे को जेह कहकर लिखा है। लेकिन फिर एंड में करीना ने सबको सरप्राइज दिया। रिपोर्ट के मुताबिक किताब के लास्ट पन्ने में उनकी प्रेग्नेंसी और प्रेग्नेंसी के बाद की फोटोज दिखाई गई हैं और उन फोटोज के कैप्शन में करीना ने दूसरे बेबी का नाम जहांगीर बताया है। हालांकि जेह उर्फ़ जहांगीर अली खान की तस्वीर कई मर्तबा सोशल मीडिया पर शेयर की गई है लेकिन उसमें उनका चेहरा छुपा दिया गया है । लेकिन अपनी किताब के आखिरी पेज पर वह पहली बार जहांगीर की क्यूट सी तस्वीर शेयर करती हैं ।
चेहरा छिपाकर शेयर की थी बेटे की फोटो
करीना ने हाल ही में तैमूर और जहांगीर के कोलाज की फोटो शेयर की थी। इसमें एक फोटो में तैमूर के बचपन की और जेह की हाल की फोटो है. इस फोटो को शेयर करने के साथ करीना ने लिखा था, ‘मेरी प्रेग्नेंसी बुक बिना मेरे बच्चों के अधूरी थी। तुम ही मेरी ताकत हो, मेरी दुनिया और मेरा गर्व हो। ’