मनोरंजन

तैमूर और जहांगीर को फिल्म स्टार नहीं बनाना चाहती हैं Kareena,जानिए वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के छोटे नवाब जहांगीर अली खान इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है। बीते कुछ दिनों से बेटे के जहांगीर नाम को लेकर उन्हें और पति सैफ अली खान को काफी ट्रोल किया जा रहा है। बता दें की इस साल दूसरी बार मां बनी हैं। उन्होंने फरवरी में छोटे बेटे जेह (जहांगीर अली खान) को जन्म दिया है। इससे पहले साल 2016 में करीना कपूर ने अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया था।हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी पर प्रेग्नेंसी बाइबिल नाम की बुक लॉन्च की है जिसमें उन्होंने अपने दोनों बच्चों और पति सैफ को लेकर कई खुलासे किया हैं। करीना ने कहा, मैं अपने दोनों बेटों को जेंटलमैन बनाना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि लोग कहें कि ये बेहतरीन परवरिश वाले और दयालु हैं और फिर मुझे लगेगा कि मेरा काम अच्छे से हुआ है। मैं नहीं चाहती कि ये मूवी स्टार्स बनें। मुझे बहुत खुशी होगी अगर मेरे पास आकर रहे कि मुझे कुछ और करना है, शायद माउंट एवरेस्ट चढ़ना है, ये उसका फैसला होगा। मैं उनके साथ खड़ी रहूंगी और उनका सपोर्ट करूंगी।

बिल्कुल अलग है जेह और तैमूर-करीना
इस इंटरव्यू में करीना ने बताया कि, छह महीने में, टिम को बहुत सारे नए चेहरे पसंद नहीं थे, लेकिन जेह सहज लगता है। तैमूर में सैफ का व्यक्तित्व अधिक है, और जेह बिल्कुल अलग है। टिम एक विशिष्ट धनुर्धर है. वो रचनात्मक है, उसे कला, रंग और ड्राइंग पसंद है, उसे नई चीजें ढूंढना पसंद है. वहीं जेह पिसियन हैं. अब देखते हैं कि उनका विकास कैसे होता है.

करीना ने प्रेग्नेंसी में की लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग
आपको बता दें कि करीना कपूर ने अपना पहला प्रेग्नेंसी फोटोशूट एचटी ब्रंच के साथ किया था, जब वो नवंबर 2016 में तैमूर के साथ 8 महीने की प्रेग्नेंट थीं। ऐसा करने वाली वो पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस थी। उन्होंने अपनी दोनों प्रेग्नेंसी में एंडोर्समेंट, ऐड फिल्मों में काम किया है। उनका कहना है कि, जब मैं जेह के वक्त जब मेरा पांचवा महीना था तो मैं लाल सिंह के लिए आमिर खान के साथ एक रोमांटिक नंबर की शूटिंग कर रही थी।

मैं नहीं चाहती की मेरे बेटे फिल्म स्टार बने
करीना ने आगे कहा कि, मैं चाहती हूं कि मेरे दोनों बेटे पूरी तरह अच्छे इंसान बनें, मैं चाहती हूं कि लोग कहें कि वो अच्छे तरह से शिक्षित और दयालु हैं। और मैं नहीं चाहता कि वो फिल्मी दुनिया में कदम रखें। या फिल्म स्टार बने. मुझे खुशी होगी अगर टिम आता है और मुझसे कहता है कि मैं कुछ और करना चाहता हूं। या माउंट एवरेस्ट पर चढ़ना उसकी पसंद हो। मैं उन्हें हर चीज में सपोर्ट करूंगी।

मैं ओवर-इनवॉल्व्ड मॉम नहीं बनना चाहतीं – करीना
करीना का कहना है कि वो एक ओवर-इनवॉल्व्ड मॉम नहीं बनना चाहतीं। मैं हेलीकॉप्टर मॉम की तरह नहीं बनना चाहती। मैं चाहता हूं कि वो गिरें और सीखें क्योंकि मेरी मां ने मुझे यही सिखाया है। मेरी मां ऐसी थी, जो तुम चाहो करो, गलतियां करो और फिर उन्हें सुधारना सीखो, क्योंकि यही काम करता है।

सैफ मुझे हमेशा चिढ़ाते है
वहीं करीना ने ये भी बताया कि, जब मैं पैपराजी के लिए पोज़ देती हैं तो सैफ अक्सर मेरा मजाक उड़ाते हैं। वो मुझे ये कहते हुए चिढ़ाते है कि, मां खुशी-खुशी फोटो खिंचवा रही होती है, तो बच्चे अपने मम्मा को पोज़ देते हुए देखते हैं और उसके नक्शेकदम पर चलते हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button