मेरी शादी के बारे में आपने कुछ नहीं पूछा, मैं 50 साल का होने वाला हूँ। क्या लगता है मैं शादी के काबिल नहीं हूं। भैया हम भी शादी कर सकते हैं, शादी कोई टैलेंट नहीं मजबूरी होती है
मुंबई – बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म जुग-जुग जियो का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फैंस की ओर से ट्रेलर को खूब वाहवाही मिल रही है। वहीं कियारा आडवाणी और वरुण धवन की फ्रेश और रोमान्टिक जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। इस फिल्म वहीं अनिल कपूर और नीतू कपूर भी अपनी जबरदस्त कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीत रहें हैं।
करण जौहर ने जीत लिया सबका दिल
जुग जुग जियो का ट्रेलर मुंबई में लॉन्च हुआ था, जहां फिल्म की पूरी टीम ने फिल्म के बारे में और कुछ दूसरे मुद्दों पर मीडिया से बातचीत भी की। इस दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर और एक्टर करण जौहर भी वहीं मौजूद थे और उन्होंने वहां अपनी शादी के बारे में मजेदार बात कह दी, जिसे सुनकर अब सभी ठहाके लगाकर हंसने लगे। बात यह थी कि मीडिया से रूबरू होने के दौरान जब एक रिपोर्टर ने कियारा आडवानी से उनकी शादी को लेकर सवाल किया तो पहले करण ही इसका जवाब देने लग गए।
क्या मैं शादी के काबिल नहीं
करण जौहर ने कियारा आडवानी के सवाल का जबाव देते हुए ने मजेदार अंदाज में कहा – मेरी शादी के बारे में आपने कुछ नहीं पूछा, मैं 50 साल का होने वाला हूँ। क्या लगता है मैं शादी के काबिल नहीं हूं। भैया हम भी शादी कर सकते हैं, शादी कोई टैलेंट नहीं मजबूरी होती है। बता दें कि फिल्म जुग जुग जियो का ट्रेलर बहुत ही शानदार है। इसमें कॉमेडी, लव, रोमांस, ड्रामा और फैमिली रीयूनियन जैसी चीजें देखने को मिल रही है, यह फिल्म यकीनन दर्शकों को एक रोलरकोस्टर की सवारी पर ले जाने वाली है।