
मुंबई। अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत सोशल मीडिया पर सबसे दो-दो हाथ करती नजर आती हैं। बॉलीवुड के कलाकारों और निर्देशकों से तो वे सोशल मीडिया पर भिड़ती ही रहती हैं। इसके इतर तेज-तर्रार माने जाने वाले राजनेताओं को भी कई बार अपने चिर-परिचित तेवर में जवाब दे चुकी हैं। वे सोशल मीडिया पर किसी भी विषय पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। इसी बीच कंगना ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है।
दरअसल, हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मदद मांगी, जिसके बाद कंगना ने उस चिट्ठी को साझा कर उन पर तंज कसा है। कंगना लिखती हैं, ‘बचाओ बचाओ बचाओ…. मोदी जी बचाओ…. हमने जितना रायता फैलाना था फैला दिया है…. अब आप इसे साफ करो… ये रहा रायता और ये आपकी दिल्ली, संभालों। घुमा फीरा की बोलने से सिर्फ बात बदल सकती है उसका मतलब नहीं’
दिल्ली में कोरोना रोज एक नया रिकॉर्ड बना रहा है। मरीजों की रोज बढ़ती संख्या में सबको अस्पतालों में रख पाना मुश्किल हो गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मरीजों की भारी संख्या को देखते हुए सबको बेड्स उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती बन गया है। केंद्र सरकार के अस्पतालों में लगभग 10 हजार बेड्स उपलब्ध हैं। अभी इनमें से केवल 1800 बेड्स ही कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि इनके कम से कम सात हजार बेड्स कोरोना मरीजों के लिए सुरक्षित किए जाएं।
हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स को कंगना का यह बयान रास नहीं है। जिसके चलते अभिनेत्री एक बार फिर ट्रोल हो गईं। यूजर्स ने उन्हें सरकार की पैरवी करने पर खरी खोटी सुनाईं। एक यूजर ने कहा कि भगवान न करे तुम्हें ये सब झेलना पड़े जो आम जनता झेल रही है। एक ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में तुम इतनी बेदिल कैसे हो सकती हो, तुम वाकई क्रूर हो। वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना की फिल्म ‘थलाइवी’ 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते उसकी रिलीज को टाल दिया गया है। इसके अलावा अभिनेत्री फिल्म ‘तेजस’ और ‘धाकड़’ में भी नजर आने वाली हैं।