ग्वालियरमध्यप्रदेश

मप्र में आॅक्सीजन का संकट: ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में तीन मरीजों ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

  • परिजनों के आक्रोश को देख भागे डॉक्टर , पुलिस तैनात, विधायक का दावा 10 मरे

ग्वालियर। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में जैसे-जैसे कोरोना (Corona) का प्रकोप बढ़ रहा है, उसी तरह अस्पतालों में आॅक्सीजन (Oxygen) का संकट गहराता जा रहा है। अब ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल (Kamla Raja Hospital) में मंगलवार को आॅक्सीजन खत्म हो गई, जिससे तीन मरीजों की मौत (Death of three patients) हो गई। हालांकि कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार (Satish sikarwar) ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में कम से कम 10 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन (Hospital management) ने 2 की मौत होना ही मान रहा है। कुछ दिन पहले भी यहां पर आॅक्सीजन खत्म होने से तीन मरीजों ने दम तोड़ दिया था।

घटना के बाद मृतकों के परिजनों का आक्रोश देखते हुए डॉक्टर अस्पताल छोड़कर भाग गए। कमला राजा अस्पताल में पुलिस तैनात कर दी गई है। अस्पताल की तीसरी मंजिल पर रोते-बिलखते परिजन ही नजर आ रहे हैं। सोमवार शाम को ही ग्वालियर कलेक्टर (Gwalior Collector) ने जिले में हालात कंट्रोल में होने और आॅक्सीजन की पर्याप्त मात्रा होने की बात कही थी।





ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल की तीसरी मंजिल (third floor) पर मेल वार्ड में सोमवार सुबह 9 बजे अचानक आॅक्सीजन खत्म हो गया। आॅक्सीजन खत्म होने के बाद वहां भर्ती लोगों की सांसेंं उखड़ने लगी। डॉक्टर और परिजनों ने अंबू बैग से आॅक्सीजन देने का प्रयास किया, लेकिन चंद मिनट में उखड़ती सांसों के थमने का सिलसिला शुरू हो गया। उस समय वहां का मंजर दिल दहला देने वाला था। लोग मर रहे थे और डॉक्टर असहाय खड़े थे। इस पर परिजनों का सब्र टूटने लगा। लोगों में आक्रोश देखते हुए डॉक्टर और हॉस्पिटल स्टाफ अस्पताल छोड़कर मेडिकल कॉलेज (Medical college) में भाग गए। हंगामा की सूचना पर कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक (Congress MLA Praveen Pathak) व विधायक सतीश सिकरवार भी पहुंचे। उन्होंने अफसरों, डॉक्टरों को कॉल किए, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला।

 

यह भी पढ़ें: मप्र में घटी संक्रमण की रफ्तार, सात दिन बाद पॉजिटिव रेट 22.6% पर आया

 

हंगामा, पुलिस बल तैनात
आॅक्सीजन की कमी से मौत के बाद वहां लॉ एंड आॅर्डर की स्थिति बन गई। तत्काल पुलिस ने स्थिति को संभाला। सीएसपी लश्कर पुलिस फोर्स के साथ कमला राजा अस्पताल पहुंचे और पूरे अस्पताल को निगरानी में ले लिया। पुलिस जवानों की तैनाती देखकर भी लोग मानने को तैयार नहीं थे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button