डिस्कश थ्रो प्रतियोगिता में मेडल के करीब पहुंची कमलप्रीत, हॉकी में भी महिलाओं ने बनाई बढ़त

खेल : टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का नौंवां दिन भारत के लिए खुशी भरा रहा। महिलाओं की डिस्कश थ्रो प्रतियोगिता (Discush Throw Competition) में भारत की कमलप्रीत (Kamalpreet of India) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और अब वह अपने देश को मेडल दिलाने बहुत करीब पहुंच चुकी हैं। क्वॉलिफिकेशन राउंड (qualification round) में ग्रुप B से कौर ने तीसरे प्रयास में 64 मीटर का स्कोर हासिल किया और दूसरे स्थान पर रहीं। जबकि दूसरी खेल तीरंदाजी और बॉस्किंग स्पर्धा में भारत को निराशा हाथ हाथ लगी है। तीरंदाजी में अतनु दास (Atanu Das) और बॉक्सिंग में अमित पंघल (Amit Panghal) अपना मैच हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं।
बता दें कि अतनु दास और अमित पंघल दोनों प्री-क्वार्टर फाइनल का मैच हारे हैं। अब बॉक्सर पूजा रानी (Pooja Rani) से उम्मीदें हैं। वह क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतते ही पदक पक्का कर लेंगी। इसके अलावा पीवी सिंधु (PV Sindhu) सेमीफाइनल मुकाबला जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। वहीं भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women’s hockey team) भी आज अच्छा प्रदर्शन कर रही है और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के शानदार गोल करते हुए 2-1 से आगे हो गई है। भारत की वंदना कटारिया (Vandana Kataria) ने चौथे मिनट में शानदार गोल दागकर टीम इंडिया को बढ़त दिला दी है।
बात करें महिलाओं की डिस्कश थ्रो प्रतियोगिता की तो कमलप्रीत भारत की ओर से रिकॉर्ड स्कोर करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। कमलप्रीत के अलावा ग्रुप ए से सीमा पुनिया (Seema Punia) ने 60.57 मीटर का स्कोर किया और छठे स्थान पर रहीं लेकिन वह फाइनल में क्वालीफाई करने से चूक गईं। कमलप्रीत ने पहले प्रयास में 60.29 मीटर, दूसरे में 63.97 और आखिरी प्रयास में 64 का स्कोर किया। फाइनल में पहुंचने के लिए 64 ही क्वॉलिफिकेशन मार्क था। अब कमलप्रीत दो अगस्त को फाइनल में भारत की तरफ से दावेदारी पेश करेंगी।