मध्यप्रदेश

मंत्री सारंग का पलटवार, कहा- कमलनाथ सिर्फ लाशों पर राजनीति करते हैं

  • सीएम रहते अस्पतालों में एक भी विस्तर बढ़ाया होगा तो मैं उन्हें इनाम दूंगा

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Narth) कोरोना (Corona) को लेकर सरकार (Government) पर हमलावर हो गए हैं और सरकार पर गंभीर आरोप लगाते रहते हैं। इस बीच प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने पलटवार करते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री से पूछा है कि CM रहते उन्होंने क्या किया? नाथ ने मुख्यमंत्री रहते प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं (Health services) के नाम पर एक भी बिस्तर बढ़ाया होगा, तो मैं उन्हें इनाम दूंगा। वे सिर्फ ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) की राजनीति करते हैं।

मंत्री सारंग ने आगे कहा कि कमलनाथ केवल लाशों पर राजनीति (Politics on corpses) करते हैं। इसीलिए कमलनाथ और Congress के अन्य नेता महामारी में भी गैर जिम्मेदारी का प्रदर्शन कर रहे हैं। Corona की जब शुरूआत हुई थी, तब कमलनाथ मध्य प्रदेश के CM थे। वह बताएं- कोरोना को लेकर उन्होंने क्या कुछ तैयारियां की थीं? उस समय कोरोना शुरू हो गया था और कमलनाथ आईफा अवार्ड (IIFA Award) आयोजित कर जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandes) के साथ गलबहियां कर रहे थे।





दुनिया में भारत का नाम बदनाम कर रहे
कमलनाथ ने जिस तरह का बयान दिया है, वह हिंदुस्तान (India) का नाम दुनिया में बदनाम कर रहे हैं। आश्चर्य होता है कि कांग्रेस के नेता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदुस्तान का नाम बदनाम करने पर क्यों लगे रहते हैं। ऐसा लगता है कि राहुल गांधी, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, चिदंबरम यह सभी लोग विदेशी ताकतों की कठपुतली हैं।

बड़ी-बड़ी बातें करवा लें इनसे
कमलनाथ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उनके तो बड़े-बड़े उद्योगपतियों से संबंध हैं? क्या वह एक रेमेडिसिवर इंजेक्शन (Remedisivr injection) , Oxygen का एक्स्ट्रा सिलेंडर भी मध्य प्रदेश को दिलवा पाए? सारंग ने कहा कि अच्छा लगता, अगर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमलनाथ अपने एक साल का भी ब्यौरा देते कि इस महामारी में उन्होंने मध्य प्रदेश की जनता के लिए क्या किया?

 

यह भी पढ़ें: कोरोना से मौतों पर सियासत: नाथ का दावा- दो महीने में एक लाख से अधिक लोगों की मौत, नरोत्तम बोले- प्रमाण दें, मैं इस्तीफा दे दूंगा

 

क्या कमलनाथ का कल्चर ब्लैक मेलिंग का है?
कांग्रेस विधायक उमंग सिंगार के खिलाफ FIR के बाद कमलनाथ ने बीजेपी सरकार (BJP government) को चेतावनी देते हुए कहा है कि हनीट्रैप जैसे कई मामले मेरे पास भी हैं। अगर सरकार FIR करेगी, तो हम भी उन मामलों को उजागर करेंगे। इस पर सारंग ने कहा कि 15 महीनों तक कमलनाथ ने जो सरकार चलाई उसका आधार Blackmailing था। कमलनाथ का यह बयान स्थापित करता है कि उनका कल्चर Blackmailing का है। आश्चर्य होता है कि किसी राज्य के रहे हुए मुख्यमंत्री यह कहता है कि मेरे शासन के समय के ऐसे सबूत मेरे पास मौजूद हैं, जिनसे मैं ब्लैकमेल कर सकता हूं। सारंग ने कहा कि ब्लैकमेलिंग बड़ा अपराध है। इस पर संज्ञान लेना आवश्यक है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button