ताज़ा ख़बर

पलटवार: मलिक के सभी आरोपों का समीर वानखेड़े ने एक-एक कर ऐसे दिया जवाब

मुंबई। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले (mumbai cruise drugs case) के बाद एनसीबी अधिकारी (NCB Officer) और एनसीपी नेता (NCP leader) के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है। मंगलवार सुबह जहां नवाब मलिक (Nawab Malik) ने समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर आरोप लगाते हुए कहा कि ड्रग का धंधा (drug business) चलाते हैं और करोड़ों की वसूली करते हैं और 70 हजार से अधिक के महंगे कपड़े, घड़िया और जूते पहनते हैं। इस आरोप के बाद अब समीर वानखेड़े ने मलिक पर पलटवार किया है। उन्होंने जवाब देते हुए दावा है कि हमें लंबे समय से ड्रग मामले में फंसाने की कोशिश की जा रही है। साथ उन्होंने कहा कि मलिक मुंबई के किसी भी माकेर्ट में चल जाए और हमारे कपड़ों का रेट पता कर लें।

समीर वानखेड़ें ने आगे कहा कि हमें और हमारे परिवार को ड्रग पेडलर (drug peddler) के जरिए फंसाने की कोशि की जा रही है। एनसीबी अधिकारी ने बताया कि कुछ समय पहले सलमान (salman) नाम के एक ड्रग पेडलर ने मेरी बहन से संपर्क किया था, लेकिन बहन ने उसे वापस भेज दिया था। इसके आगे समीर ने कहा कि एक बिचौलिए के जरिए हमें भी ड्रग के मामले में फंसाने की कोशिश की थी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया था, जो अभी जेल में है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए जो भी हम पर आरोप लगाए जा रहे हैं वह सभी झूठे और निराधार हैं।

मलिक लोखंडवाला मार्केट जाकर पता करें कपड़ो के रेट
समीर वानखेड़े ने आगे कहा कि एनसीपी नेता नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि वानखेड़े जो शर्ट पहनते हैं उसकी कीमत 70 हजार रुपये से ऊपर की है। ट्राउजर की कीमत लाखों में होती है। वो 2-2 लाख रुपये के जूते पहनते हैं। इन आरोपों पर वानखेड़े ने कहा कि वो लोखंडवाला मार्केट (Lokhandwala Market) जाकर कपड़ों का रेट पता कर सकते हैं। वानखेड़े ने कहा, उन्होंने कुछ कम पता किया है और पता करने की जरूरत है।





ड्रग माफिया है इन सब के पीछे
समीर वानखेड़े ने कहा कि हमें झूठे केस में फंसाने के लिए बिचौलिए ने इसी साल जनवरी में मुंबई पुलिस को हमारे खिलाफ झूठी शिकायत दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सलमान जैसे ड्रग पेडलर का इस्तेमाल कर हमारे परिवार को फंसाने की कोशिश की जा रही है। इन सब चीजों के पीछे ड्रग माफिया (drug mafia) है।

नवाब मलिक पर होगा केस?
नवाब मलिक पिछले काफी दिनों से वानखेड़े को लेकर आक्रामक हैं। मलिक की ओर से कई आरोप लगाए गए हैं। मलिक ने दावा भी किया है कि वानखेड़े दलित नहीं, बल्कि एक मुस्लिम हैं और उन्होंने झूठा जाति प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी हासिल की। इन आरोपों को लेकर वानखेड़े ने सोमवार को ही एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष विजय साम्पला से मुलाकात की है और आयोग को अपने सारे दस्तावेज सौंपे हैं। वानखेड़े ने आज बताया कि उन्होंने आयोग से एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वो इस मामले में जल्द ही केस दर्ज करवाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button