कमलनाथ छोड़ सकते हैं नेता प्रतिपक्ष का पद, यादव को भेजा जा सकता है राज्यसभा

भोपाल – साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिए कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ बड़े बदलाव करने की तैयारी में है। इन बदलावों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार को एक बड़ी बैठक बुलाई है। जिसमें पूर्व मंत्रियों के साथ ही कांग्रेस के सीनियर लीडरों को बुलाया गया है। इस बैठक के बारे में सूत्रों से जानकारी मिली है कि वे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ने की पेशकश कर सकते हैं। कमलनाथ ने पद छोड़ने के संकेत दो दिन पहले भी दिए थे। इसके साथ ही बैठक में कांग्रेस की ओर से राज्यसभा में किस नेता को भेजना है इस पर भी स्थिति साफ हो सकती है।
राज्यसभा पर होगी स्थिति साफ
मप्र कांग्रेस की बहुत अच्छी है, कहीं विवाद को कोई स्थिति नहीं है। ये संकेत देने की कोशिश कमलनाथ और अरुण यादव ने की है। दोनों सलकनपुर वाली बिजासेन माता के दर्शन करने पहुंचे और दोनों ने मिलकर पूजा अर्चना की। इसके साथ ही कांग्रेस में राज्यसभा सीट के लिए भी बड़ी खींचतान चल रही है। अरुण यादव राज्यसभा के लिए बड़े दावेदार है। यादव साल 2018 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ बुधनी से विधानसभा का चुनाव भी लड़े थे। इस बलिदान के बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजने का वादा किया था।
वादा निभाने का आया वक्त
हालांकि इससे पहले अरुण यादव पार्टी को लेकर मुखर रहे हैं। वहीं पिछले दिनों दिल्ली में उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में राज्यसभा सीट के लिए भी चर्चा हो सकती है।