ताज़ा ख़बरमध्यप्रदेश

मप्र में कोरोना का कहर: कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया की संक्रमण ने ली जान

  • 14 दिन से इंदौर के अस्पताल में थीं भर्ती, जोबट से जीती थीं

  • ग्वालियर में आॅक्सीजन की कमी से 2 मरीजों की गई जान

अलीराजपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जोबट क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया (Congress MLA Kalawati Bhuria) का कोरोना संक्रमण (Corona infection) से निधन हो गया। वह इंदौर के प्राइवेट हॉस्पिटल में विगत 14 दिनों से भर्ती थीं। दो दिन से ज्यादा तबीयत खराब थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने विधायक के निधन पर दुख जताया। कलावती भूरिया झाबुआ से विधायक कांतिलाल भूरिया (MLA Kantilal Bhuria) की भतीजी थीं, उन्होंने 15 सालों तक झाबुआ विधानसभा अध्यक्ष के रूप में काम भी किया। जनकारी मिली है कि आज सुबह करीब तीन बजे संक्रमण से लड़ते हुए उन्होंने अंतीम सांसें लीं। उनके भाई व युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया (Dr. Vikrant Bhuria) ने उनके निधन की सूचना दी। उनके निधन पर पूर्व सीएम कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) ने ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी है।





वहीं ग्वालियर में शुक्रवार की रात आॅक्सीजन (Oxygen) की कमी से बड़ी समस्या खड़ी हो गई। यहां के 5 अस्पतालों में आॅक्सीजन खत्म हो गई। अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य चिकित्सालय (Jairogya Hospital) के मेडिसिन(Medicine), आईसीयू (ICU) सहित अन्य अस्पतालों में शुक्रवार की शाम आॅक्सीजन खत्म हो जाने अफरा-तफरी मच गई। जेएएच के मेडिसिन आईसीयू में मरीजों को आनन-फानन में मुख्य भवन (पत्थरवाली बिल्डिंग) में शिफ्ट किया गया। इस दौरान आॅक्सीजन न मिलने से रात 11.30 बजे भाजपा नेता राजकुमार बंसल (65) और आपागंज निवासी फुंदन हसन (75) की मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन की कमी से निपटने शिवराज की एक और बड़ी पहल

 

भोपाल : सबसे ज्यादा मौतें, एम्स से लेकर सभी बड़े अस्पतालों में बेड फुल
यहां प्रदेश में सबसे ज्यादा 11 मरीजों की सरकारी रिकॉर्ड में मौत हुई है, जबकि दूसरे नंबर पर 1776 संक्रमित आए हैं। जनसंपर्क विभाग (public relations Department) के उपसंचालक मनोज पाठक (Manoj Pathak) की भी मौत कोरोना से हो गई। राजधानी में स्थिति काफी खराब हो गई है। कोरोना (Corona) के कोहराम के बीच आॅक्सीजन (Oxygen)  की कमी के चलते अस्पतालों ने नए मरीजों को भर्ती करना लगभग बंद कर दिया है। शुक्रवार को सबसे बड़े सरकारी अस्पताल भोपाल के एम्स की भी सांसें फूल गईं। यहां बाहर बोर्ड लगा दिया गया है- ‘बेड फुल हैं… असुविधा के लिए खेद है।’ खास बात है कि 4 दिन पहले ही एम्स (AIIMS)  को कोविड सेंटर(Covid Center) घोषित किया गया था। यहां 550 बेड कोरोना मरीजों के लिए तैयार किए गए थे। यही हाल हमीदिया, जेपी अस्पताल के भी हैं।





इंदौर में भी रिकॉर्ड 1813 नए संक्रमित, 7 की मौत
आॅक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) की कमी के बीच इंदौर के लिए मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। 24 घंटे में यहां 1813 नए संक्रमित आए, जबकि 7 की मौत हो गई। एक दिन पहले 1782 मरीज सामने आए थे। यहां आॅक्सीजन सप्लाई को दूर करने के लिए वायुसेना आगे आई है। अपने सबसे बड़े मालवाहक सी-17 ग्लोब मास्टर से शुक्रवार शाम 20 टन के आॅक्सीजन टैंकर को गुजरात के जामनगर पहुंचा। यह टैंकर वहां से शनिवार रात या रविवार सुबह आॅक्सीजन लेकर आ जाएगा। अभी ढाई से तीन दिन इसमें लग रहे हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button