धर्म

कुंभ राशि में मौजूद बृहस्पति ,करें ये उपाय चमक उठेगा आपका सोया भाग्य

वैदिक ज्योतिष (Vedic astrology) के अनुसार, देवताओं के गुरु बृहस्पति (Guru jupiter) सबसे लाभ कारी ग्रह(Planets) है। बृहस्पति ग्रह को सफलता, सौभाग्य, करियर, भाग्य, उपलब्धि और समृद्धि का कारक माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार, गुरु राशि परिवर्तन करने के लिए 13 महीने का समय लेते हैं। कुंडली (Horoscope) में देवगुरु बृहस्पति की स्थिति अशुभ होने से अशुभ फल प्राप्त होता है। इस दौरान जातक आर्थिक तंगी से गुजरता हैं, उसके पास कई तरह की परेशानियां आ जाती हैं। लेकिन कुछ ज्योतिष उपायों (Astrological remedies) को करने से देवगुरु बृहस्पति के अशुभ फल से बचा जा सकता है। आज से बृहस्पति ग्रह कुंभ राशि में विराजमान हैं। यह 14 सितंबर 2021 तक इसमें रहने के बाद वक्री अवस्था में पुनः मकर राशि में बिराजमान होंगें। जहां 20 नवंबर 2021 तक रहेंगें। उसके बाद पुनः मार्गी होकर वे कुंभ राशि में प्रवेश होंगें। जो कि सितंबर 2022 तक इसी राशि में रहेंगें। अगर आप भी इस तरह की समस्याओं से परेशान हैं तो ज्योतिषशास्त्र के इन उपायों से अपने भाग्य को चमका सकते हैं और जीवन में उन्नति भी आती है। ज्योतिषशास्त्र के इन उपायों से अपने भाग्य को चमका सकते हैं और जीवन में उन्नति भी आती है।

गुरुदोष से मिलती है मुक्ति
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में गुरु की स्थिति सुधारने के लिए गुरु, माता-पिता, भाई-बहन और घर के बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। इसके साथ ही गरीबों की मदद करनी चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से कुंडली में गुरु की स्थिति अनुकूल होती है।

करें केसर का उपाय मिलेगा भाग्य का साथ-
ज्योतिष के अनुसार गुरु ग्रह को अनुकूल करने के लिए केसर(saffron) का उपाय करना चाहिए. बृहस्पति ग्रह की स्थिति शुभ करने के लिए हर दिन केसर का तिलक लगाना चाहिए. इसके लिए केसर के ऊपर पानी की बूंद डालकर उसके छोड़े गए रंग से अनामिका अंगुली (Ring finger) के द्वारा मस्तक पर तिलक(Tilak on the head) लगाना चाहिए. इससे भाग्य का उदय होता है और उसका साथ मिलता है.

करियर में मिलेगी सफलता
कुंडली में ग्रह की स्थिति शुभ करने के लिए बृहस्पति के दिन पानी में हल्दी डालकर स्नान करने से करियर(Career) में सफलता मिलती है। कहा जाता है कि ओम ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम: मंत्र का जाप करने से करियर में सफलता या तरक्की मिलने के प्रबल योग बनते हैं।

आर्थिक तंगी करें दूर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति अनुकूल करने के लिए गुरुवार के दिन ब्रह्म-मुहूर्त में उठकर स्नानादि करके भगवान विष्णु (Lord vishnu)और लक्ष्मी की पूजा (Worship of laxmi) करनी चाहिए. गुरु वार के दिन किसी तरह के पैसे का लेनदेन(Money transaction) करने से बचना चाहिए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button