व्यापार

निवेशकों के लिए शुभ रहेगा जुलाई, घर बैठे होगी कमाई

व्यापार: नई दिल्‍ली। जोमैटो फूड डिलिवरी कंपनी के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है। कंपनी 8.7 अरब डॉलर के वैल्यूएशन के साथ इश्यू लाने जा रही है। कंपनी का इश्यू जुलाई मध्‍य तक आ सकता है।

जोमैटो (zomato) समेत 12 आईपीओ (IPO) सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल रहे हैं। इससे निवेशकों को जुलाई महीना कमाई वाला होगा। जोमैटो फूड डिलिवरी कंपनी के आईपीओ (IPO) को सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है। कंपनी 8.7 अरब डॉलर के वैल्यूएशन (Valuation) के साथ इश्यू लाने जा रही है। कंपनी का इश्यू जुलाई मध्‍य तक आ सकता है।

भारतीय कंपनियों ने कोरोना वायरस (Corona virus) की दूसरी लहर (second wave) के बाद भी इस साल की दूसरी छमाही में आईपीओ के जरिये करीब 40 हजार करोड़ रुपये जुटाए हैं। वहीं, 2020 की दूसरी छमाही में कंपनियों ने आईपीओ से 20,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। अब तक 20 से ज्यादा कंपनियों ने इश्यू के लिए आवेदन जारी किया था। इसके अलावा 26 कंपनियां अभी भी अपने आईपीओ के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी का इंतजार कर रही हैं।

ये कंपनियां ला रही ईश्यू
श्रीराम प्रॉपर्टीज (Shriram Properties) जुलाई में ही इनिशियल पब्लिक ऑफर लाएगी। आईपीओ के जरिये कंपनी 800 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है।

सेवन आईलैंड्स शिपिंग (Seven Islands Shipping): यह मुंबई (mumbai) की ओशियन लॉजिस्टिक्स कंपनी (Ocean Logistics Company) है। सेवन आईलैंड्स शिपिंग को सेबी की ओर से अप्रैल 2021 में ही आईपीओ लाने की मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी इश्यू से 600 करोड़ रुपये जुटाने वाली है।

कोलकाता (Kolkata) की माइक्रोफाइनेंस कंपनी आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेस (Aarohan Financial Services) भी इसी महीने अपना आईपीओ लाएगी। कंपनी इश्यू से 1800 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इसमें 850 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और बाकी का ऑफर फॉर सेल होगा।

केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एएमआई आर्गेनिक्‍स (AMI Organics) जुलाई में 650 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आएगी। कंपनी 300 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी करेगी। साथ ही 60.60 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे जाएंगे।

राजस्थान (rajsthan) की जीआर इंफ्राप्रोजेक्‍ट्स कंपनी (GR Infraprojects Company) सड़क और राजमार्ग निर्माण करती है। कंपनी का इश्यू 7 जुलाई 2021 को सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा। कंपनी 963 करोड़ रुपये का इश्यू लाने वाली है। इसका प्राइस बैंड 828-837 रुपये तय हुआ है। कंपनी का इश्यू 9 जुलाई 2021 को बंद हो जाएगा।

उत्‍कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) का आईपीओ जुलाई में आने वाला है। कंपनी की तरफ से जारी आवेदन के मुताबिक, 750 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी किया जाएगा। साथ ही 600 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे जाएंगे।

फार्मा कंपनी ग्‍लेमार्क लाइफ साइंसेस (Glammark Life Sciences) आईपीओ के जरिये 1700 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। कंपनी 1160 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी करेगी। साथ ही कंपनी 73 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचेगी।

क्‍लीन साइंस टेक्‍नोलॉजी (clean science technology) का इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा। कंपनी प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं। लिहाजा इश्यू से जुटाया गया सारा पैसा प्रमोटरों के पास जाएगा। कंपनी इश्यू के जरिये 1546 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इसका प्राइस बैंड 880-900 रुपये तय किया गया है। कंपनी का इश्यू 7 जुलाई को खुलकर 9 जुलाई 2021 को बंद होगा।

हैदराबाद (Hyderabad) की विजया डायग्‍नोस्टिक सेंटर (Vijaya Diagnostic Center) यह कंपनी जुलाई में इश्यू लाने की तैयारी में है। कंपनी आईपीओ से 2000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इसमें कंपनी के स्टेकहोल्डर्स (Stakeholders) अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं, जिनके पास कंपनी की 35 फीसदी हिस्‍सेदारी है।





सीमेंट की न्‍यूवोको विस्‍टास कॉर्प (Nuvoco Vista Corp.) कंपनी इसी महीने 5000 करोड़ रुपये का इश्यू लाने वाली है। इसमें 1500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 3500 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल होगा।

आधार हाउसिंग फाइनेंस (Aadhar Housing Finance) जुलाई 2021 में 7300 करोड़ रुपये का इश्यू लाने वाली है। इस इश्यू में 1500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी करेगी। वहीं, 5800 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे जाएंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button