धनवाद: सुप्रीम कोर्ट की दहलीज पर पहुंचा जज की हत्या का मामला, उठी सीबीआई जांच की मांग

प्रमुख खबरें : नई दिल्ली। धनवाद की जिला अदालत (Dhanvad district court) के जज की हत्या (murder of judge) का मामला अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की दहलीज पर पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट बार एशोएिशन के अध्यक्ष विकास ने शीर्ष अदालत के समक्ष इस मामले को रखकर सीबीआई जांच (CBI investigation) की मांग की है और साथ ही स्वत: संज्ञान लेने की भी अपील की है। बताया जा रहा है कि चोरी के आटो से कुचले गए जज की मौत के मामले में पुलिस ने अब तक चालक समेत तीन संदिग्ध आरोपियों को गिरीडीह से गिरफ्तार कर लिया है।
ज्ञात हो कि कल बुधवार की सुबह धनवाद की जिला अदालत के जज उत्तम आनंद (Judge Uttam Anand) घूमने निकले थे तभी पीछे आकर एक आटो ने उत्तम को बुरी तरह से कुचल दिया था और आरोपी आटो लेकर फरार हो गया था। इस हादसे के बाद स्थानीय निवासियों ने जज को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। वहीं, पुलिस इस घटना को हत्या की एंगल से जांच कर रही है। जज कई संगीन मामलों की सुनवाई कर रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है। फुटेज देखने के बाद पुलिस आटो चालक की मंशा पर सवाल उठा रही है। शक पैदा होने पर जज के पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए DC के आदेश पर आनन-फानन में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था। डॉक्टरों की टीम ने देश शाम न्यायाधीश के शव का पोस्टमार्टम किया। बताया जा रहा है कि सिर में गंभीर चोट के कारण उनके कान से रक्तश्राव हो गया। ब्रेन हेम्ब्रेज (brain hemorrhage) से मौत की बात कही जा रही है।
सरकार ने दिए जांच के आदेश
जज उत्तम आनंद की मौत की जांच के आदेश झारखंड सरकार (Jharkhand government) ने दिए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और धनबाद के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने DC संदीप कुमार व एसएसपी संजीव कुमार को ट्वीट (Tweet) कर मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति बनाने और एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा है। उन्होंने कहा कि उत्तम आनन्द की मौत की परिस्थितियां संदिग्ध है। सामाजिक संस्थाओं और न्यायिक संस्थाओं ने मौत पर सवाल उठाए हैं। जांच जरूरी है।
जज की पत्नी ने एफआईआर में हत्या का लगाया है आरोप
न्यायाधीश उत्तम आनंद की पत्नी कृति सिन्हा (Kriti Sinha) ने धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अज्ञात के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में कृति सिन्हा ने आरोप लगाया कि यह मामला दुर्घटना का नहीं है। वीडियो फुटेज से साफ है कि अज्ञात आटो के बीच वाले सीट पर बैठा अज्ञात व्यक्ति जानबूझकर आटो चालक के सहयोग से उनके पति के सिर पर वार किया है। जिससे उनकी मौत हो गई