मनोरंजनरीवा

सीधी जिले में Josh City Club हुआ लांच

भोपाल – सोशल मीडिया पर दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। युवा नित नए प्रयोग सोशल मीडिया के बढ़ते दायरे में अपनी उपस्थिति को दर्ज कराने के लिए कर रहे हैं। ऐसे में शार्ट वीडियो ऐप JOSH ने सीधी जिले में City Club का आगाज किया है।  Josh App ने स्टार डांस एकेडमी के संचालक सुमित भारती को प्रमाण पत्र देकर सीधी जिले का एंबेसडर नियुक्त किया। 

युवा कलाकारों से हुए रूबरू

बीरबल की जन्मभूमि सीधी में Josh APP की ऑफिस से आए अनूप कुमार पाण्डेय ( कम्यूनिटी मैनेजर ) , अफसाना हुसैन (लीड नॉर्थ सिटी क्लब) और चंदन गाडोदिया ( कम्युनिटी मैनेजर ) स्थानीय युवा कलाकारों से रूबरू हुए। इस मौके पर अनूप पाण्डेय ने कहा कि जोश देश भर में सीटी क्लब स्थापित कर रहा है। ये क्लब अपने आस-पास के टैलेंट्स को जोश प्लेटफार्म से जोड़ेंगे और जोश ऐप उन्हें सफलता की राह में आगे ले जाने का काम करेगा। युवाओं का हौसला अफजाई करते हुए अनूप ने वीडियो बनाने की तकनीक और जोश ऐप के फीचर्स के बारे में भी बताया।

हाइपर नहीं लोकल टैलेंट्स 

वहीं अफसाना ने जोश ऐप के विजन, मिशन और गोल के बारे में बात करते हुए कहा कि हम देश में हाइपर लोकल टैलेंट्स की कम्युनीटि बनाना चाहते हैं। ताकि देश के छोटे से छोटे गांव में भी रहने वाला टैलेंट देश के सबसे बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी पहचान बना सकें. इस दौरान कई युवा कलाकारों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। चंदन ने भी सभी युवाओं से संवाद किया और कार्यक्रम में आए सभी युवाओं को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। बता दें कि जोश एक इंडियन शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है, जहां लोग अपने पसंद की वीडियो बना सकते हैं और देख सकते हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button