25.1 C
Bhopal

J&K का संग्राम: कठुआ में PM को कोस रहे खड़गे हुए बेहोश, होश आते ही बोले-मोदी को हटाने तक रहूंगा जिंदा

प्रमुख खबरे

श्रीनगर। घाटी का रण जीतने के लिए भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे। उन्होंने कठुआ जिले के जसरोटा में चुनावी सभा को संबोधित किया। लेकिन यहां पर उनके साथ हादसा भी हो गया। खड़गे जब सभा चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई। यही नहीं, वह मंच पर ही चक्कर खाकर बेहोश हो गए।

भाषण देते हुए खड़गे की आवाज धीमी होती चली गई और अचानक वे बेसुध हो गए। इसके चलते भीड़ में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि समय रहते उनके सुरक्षाकर्मी और मंच पर मौजूद अन्य कांग्रेस नेताओं ने उन्हें संभाल लिया। मंच पर खड़े लोगों ने उन्हें सहारा देकर बैठाया और उन्हें पानी पिलाया। थोड़ी देर आराम करने के बाद उन्होंने फिर अपना भाषण शुरू किया। बताया जा रहा है कि खड़गे तब बेहोश हुए थे, जब कल कठुआ में जाने गंवाने वाले पुलिसकर्मी को श्रद्धांजलि दे रहे थे।

मोदी से सवाल-जम्मू-कश्मीर को क्यों नहीं दिलाया पूर्ण राज्य का दर्जा
दोबारा अपना भाषण शुरू करने के बाद ने कहा कि मैं 83 साल का हो गया हूं, लेकिन इतना जल्दी मरने वाला नहीं हूं। जब तक मोदी को हटाएंगे नहीं, मैं जिंदा रहूंगा। आपकी बात सुनता रहूंगा। जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए बात रखता रहूंगा। उन्होंने आगे कहा कि हम पीएम मोदी और भाजपा से पूछना चाहते हैं कि जब आपके पास पूरी शक्ति है, तो आपने अब तक जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया।

जम्मू-कश्मीर को दिलाया जाएगा पूर्ण राज्य का दर्जा
खड़गे ने जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस के मेनिफेस्टो का जिक्र करते हुए कहा कि हमने प्रदेश के लिए सात वादे किए हैं। हमारा पहला वादा है कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा वापस दिलाया जाएगा। बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे इससे पहले 22 सितंबर को जम्मू में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जम्मू-कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा दिलाना कांग्रेस की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि राज्य को इससे पहले कभी केंद्र शासित प्रदेश नहीं बनाया गया था।मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ये लोग (केंद्र सरकार) कभी चुनाव नहीं कराना चाहते थे। अगर वे चाहते तो एक-दो साल में ही चुनाव करा लेते…सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वो चुनाव के लिए तैयार हो गए। वे उपराज्यपाल के माध्यम से रिमोट-कंट्रोल वाली सरकार चलाना चाहते थे।

खरगे का पीएम मोदी पर हमला
पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारत के युवाओं को कुछ नहीं दिया। क्या आप ऐसे व्यक्ति पर विश्वास कर सकते हैं जो 10 साल में आपकी समृद्धि वापस नहीं ला सकता? अगर कोई भाजपा नेता आपके सामने आता है, तो उससे पूछें कि वे समृद्धि लाए या नहीं। भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री यहां आकर युवाओं के भविष्य के लिए झूठे आंसू बहा रहे हैं। सच तो यह है कि इन लोगों ने पिछले 10 वर्षों में पूरे देश के युवाओं को अंधकार में धकेल दिया है। इसके लिए खुद पीएम मोदी जी जिम्मेदार हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे