भोपाल में है जी जी बाई का प्रसिद्ध मंदिर जहा चप्पल चढ़ाने से होती है मनोकामना पूरी

भोपाल। मध्यप्रदेश भोपाल के कोलार में एक पहाड़ी पर विराजमान है जीजी बाई का दरबार। अपने आप में अनोखा मां का मंदिर है जहा लोग प्रसाद की जगह मातारानी को प्रसन्न करने के लिए चप्पल चढ़ाते है। ये ही नहीं आप की जो मनोकामना है वो चप्पल चढ़ाने से पूरी भी होती है। सालो पुराने इस मंदिर में देश के कोने कोने से लोग आते है। ये ही नहीं इस मंदिर में विदेश से भी लोग आते है । महंत जी का कहना है की जो सच्चे मन से जो भी मागता है उसकी मुराद जरूर पूरी होती है। और जब भक्तो की मन्नत पूरी हो जाती है तो वो वो जहा भी होता है मां के लिए चप्पल भेजता है। लोग विदेश से भी माँ के लिए कोरियर से चप्पल भेजते है। इन चप्पल की खास बात ये होती है की ये साइज में छोटी होती है।
मातारानी को घड़ी और चश्मा भी चढ़ाते है लोग
ये ही नहीं यह लोग चप्पल के साथ साथ घड़ी चश्मा भी चढ़ाते है…और ये ही सब यहा प्रसाद के रूप में कन्या को बाटा जाता है। महंत जी का कहना है की यहा माँ दुर्गा की देखभाल एक बेटी की तरह की जाती है।
सिद्धिदात्री पहाड़ावाला मंदिर के नाम से भी है प्रसिद्ध
कोलार की एक छोटीसी पहाड़ी पर है। मानयता है की सालो पहले ओमप्रकाश नाम के महाराज ने मूर्ति की स्थपना की थी । इस महाराज ने शिव पार्वती का विवाह कराया था और खुद कन्यादान किया था। तब से माँ सिद्धिदात्री को बेटी मान के पूजा करते है। और बेटी को किसी चीज की कमी न हो इस लिए चश्मा, चप्पल, घड़ी खास भेट चढ़ाई जाती है।