मनोरंजन

ओमिक्रॉन की चपेट में आई ‘जर्सी’,शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’की रिलीज टली

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) पिछले काफी समय से अपनी अगली फिल्म ‘जर्सी’ (Jersey) को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म को लेकर उनके फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित थे लेकिन अब स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जरसी के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज अनिश्चतकाल के लिए स्थगित कर दी है। निर्माताओं ने एक बयान जारी कर कहा, मौजूदा परिस्थितियों और नए कोविड दिशानिर्देशों को देखते हुए हमने अपनी फिल्म ‘जर्सी’ की नाटकीय रिलीज को स्थगित करने का फैसला किया है। हमें अब तक आप सभी से अपार प्यार मिला है और इसके लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं। तब तक सभी कृपया सुरक्षित और स्वस्थ रहें और आप सभी को आने वाले नए साल की शुभकामनाएं!। अभी इसकी नई रिलीज डेट के बारे में कोई भी खुलासा मेकर्स के तरफ से नहीं किया गया है। रिलीज की नई तारीख के बारे में जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

जर्सी की रिलीज डेट टली
दरअसल, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शहीद कपूर की आगामी फिल्म ‘जर्सी’ काफी समय के इंतजार के बाद सिनेमाघरों में नए साल पर रिलीज होने वाली थी। जी हां, इस फिल्म को इसी महीने 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना और नए ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के बढ़ते प्रकोप के चलते इसकी रिलीज डेट एक बार फिर से टल गई है। बता दें, मेकर्स ने ये फैसला कोरोना के तेजी से बढ़ते हुए मामलों को ध्यान में रखते हुए लिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए निर्माताओं ने एक स्टेटमेंट जारी किया है ।

निर्माताओं ने दी जानकारी
‘जर्सी’ के निर्माताओं ने ओमिक्रॉन वैरिएंट को देखते हुए प्रतिबंध फिर से लगाए जाने के बाद फिल्म की रिलीज का तारीख को स्थगित करने का फैसला किया है। निर्माताओं ने एक बयान जारी कर इसकी आधिकारिक पुष्टि करते हुए कहा, मौजूदा परिस्थितियों और नए कोविड दिशा-निर्देशों को देखते हुए हमने अपनी फिल्म ‘जर्सी’ की नाटकीय रिलीज को स्थगित करने का फैसला किया है।

31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी फिल्म
निर्माताओं ने आगे कहा, हमें अब तक आप सभी से अपार प्यार मिला है और इसके लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं। तब तक सभी कृपया सुरक्षित और स्वस्थ रहें और आप सभी को आने वाले नए साल की शुभकामनाएं! बता दें कि पहले ये फिल्म नए साल के मौके पर 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी।

शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की यह फिल्म तेलुगु फिल्म जर्सी की हिंदी रीमेक है। वर्ष 2019 में जब तेलुगू फिल्म जर्सी रिलीज हुई थी तब इसे साउथ में काफी पसंद किया गया था। जर्सी फिल्म की हिंदी रीमेक में शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर का किरदार निभाते हुए दिखेंगे। इन दोनों सितारों के साथ इस फिल्म में पंकज कपूर को भी फीचर किया गया है।

जल्द होगी नई डेट की अनाउंसमेंट
तरण आदर्श ने भी कहा है कि इंडस्ट्री फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज किए जाने की खबर गलत है. तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘एक्सक्लूसिव..ब्रेकिंग न्यूज..जर्सी पोस्पोंड..फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज नहीं होगी. नई रिलीज डेट की घोषणा जल्द ही की जाएगी. फिल्म के डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज किए जाने की बात गलत है.’ अब मूवी लवर्स को मेकर्स की नई डेट की अनाउसमेंट का इंतजार करना होगा.

शाहिद का रोल
इस फिल्म में शाहिद कपूर को, 36 साल के एक नाकाम क्रिकेटर अर्जुन तलवार का रोल निभाते हुए देखा जा रहा है, जो अपने बेटे की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए क्रिकेट ग्राउंड पर कमबैक करते हैं। शाहिद की ये फिल्म तेलुगू हिट ‘जर्सी’ की हिंदी रीमेक है। फिल्म में मृणाल ठाकुर और दिग्गज एक्टर पंकज कपूर को भी अहम भूमिकाओं में देखा जा रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button