12 C
Bhopal

इंदौर पुलिस को धमकी देकर भाजपा के निशाने पर आए जीतू, मीडिया प्रभारी ने कहा- ये हैं … कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष

प्रमुख खबरे

भोपाल। इंदौर कांग्रेस कार्यालय में हुए हमले को लेकर पीसीसी जीतू पटवारी ने धमकी दी है कि कांग्रेस कार्यालय पर हमला करने वालों पर एक हफ्ते के अंदर में नामजद केस दर्ज हो। ऐसा नहीं हुआ तो 30 हजार से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय का घेराव करेंगे। जीतू की इस धमकी पर भाजपा हमलावर हो गई है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट डालकर कांग्रेस और जीतू पटवारी पर निशाना साधा है।

भाजपा नेता ने लिखा कि ये हैं कांग्रेस के धमकीबाज और गुंडागर्द प्रदेश अध्यक्ष ! कांग्रेस में आजकल प्रतिष्ठित पद पर बैठकर स्तरहीनता की होड़ मची है। एक महिला पुलिस अधिकारी से बात करते हुए नीचता की हद पार कर रहे हैं पटवारी जी और अपनी महिला विरोधी मानसिकता एक बार फिर पुन: प्रदर्शित कर रहे हैं। आशीष अग्रवाल ने आगे लिखा कि सत्ता में रहते हुए जिन्होंने प्रशासन को खिलौना समझा हो, वहीं इस प्रकार की भाषा का प्रयोग कर सकता है। इसलिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर यह मुहावरा सटीक बैठता है रस्सी जल गई पर बल नहीं गया।

यह बोले थे जीतू पटवारी
बता दें कि इंदौर कांग्रेस कार्यालय में हुए हमले को लेकर पीसीसी जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया। कांग्रेस का आरोप है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर पर हमला किया था, लेकिन इस मामले में पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। पटवारी ने पुलिस को कहा कि मैं बार-बार समझा रहा हूं, चेता रहा हूं, आप अपने धर्म को निभाओ। अगर उन गुंडों पर नामजद एफआईआर दर्ज नहीं की तो कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा अध्यक्ष के पास जाएंगे। उनसे पूछेंगे कि जिन्होंने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया तो आप सहमत हो क्या? अगर वे कहते हैं कि सहमत हैं तो हम साधुवाद देंगे। इससे गृह मंत्री अमित शाह की सोच देश को पता चलेगी। ऐसे में अमित शाह की निंदा करनी चाहिए या नहीं। सारे गुंडे मंत्री विजयवर्गीय, विधायक मेंदोला और भाजपा के कार्यकर्ता हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे