हेल्थ

बस चुटकी भर फिटकरी के है जबरदस्त फायदे , इन बीमारियों में आते हैं काम

सालों से हम सब के घरों में फिटकरी(alum) का इस्तेमाल होता आ रहा है। फिटकरी में एक नहीं अनेक औषधीय गुण (medicinal properties) छुपे हुए हैं। रसायन विज्ञान (chemistry) में इसे पोटैशियम एल्युमिनियम सल्फेट (potassium aluminum sulfate) के नाम से जाना जाता है। आयुर्वेद (Ayurveda) के अनुसार माना जाता है कि इसमें ऐसे गुण पाएं जाते है जो कि कई बीमारियों के लिए फायदेमंद है। यह सेहत के साथ-साथ आपके सौंदर्य के लिए भी काफी फायदेमंद है। आपको जानकर ये आश्चर्य होगा कि फिटकरी का प्रयोग करने से कई बार एंटीबॉयोटिक्स (antibiotics) की जरूरत तक नहीं पड़ती। ये कई तरह के इंफेक्शन और घावों को आसानी से सही कर देती है। आज हम आपको फिटकरी के कई सारे फायदों (Benefits) के बारे में जानकारी देंगे। आइये जानते हैं चुटकी भर फिटकरी हमारे लिए किस तरह फायदेमंद है।

बुखार (fever)
बुखार में भी फिटकरी का उपयोग बहुत लाभकारी होता है। बुखार आने पर आप फिटकरी के पानी से स्नान जरूर करें। बुखार यदि अधिक है तो एक चुटकी फिटकरी का पाउडर लें, उसमें सौंठ को मिलाएं और बताशे के साथ इस मिश्रण का सेवन करें। दिन में दो बार इस उपाय को करने से धीरे- धीरे आपके शरीर का तापमान कम होने लगेगा।

दांत दर्द और मुंह की बदबू दूर करे (Remove toothache and bad breath)
दांत में दर्द से राहत पाने के लिए आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप फिटकरी के पाउडर को एक गिलास पानी में मिलाकर इससे कुछ मिनट तक गरारे करें। अगर आपके मुंह से बदबू आती है तो इसको दूर करने के लिए भी इस तरीके का इस्तेमाल किया जा सकता है।

चोट लगने पर तुरंत लगाएं (apply immediately after injury)
यदि आपको किसी भी तरह की चोट लग गई है या कट गया है तो आप उस स्थान को धो कर गीली फिटकरी लगाएं। इससे खून बहना भी रुक जाएगा और घाव भी जल्दी भरेगा। फिटकरी एंटीसेप्टिक का काम करेगा। यदि चोट गहरी है तो इसके पानी से आप चोट को धोएं या फिटकरी का चूराकर उसपर छिड़क दें।

झुर्रियां कम करें (reduce wrinkles)
चेहरे या हाथ-पैर की झुर्रियों को कम करने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप फिटकरी के टुकड़े से कुछ मिनट के लिए चेहरे और हाथ-पैर की मसाज करें फिर पानी से धो लें।

खांसी और बलगम (cough and mucus)
यदि आपको सूखी खांसी हो रही है या खांसने पर बहुत अधिक बलगम निकल रहा है तो दोनों ही परिस्थितियों में फिटकरी का उपयोग आपके लिए बहुत लाभकारी है। आप फिटकरी के पानी से गरारे कर सकते हैं और साथ ही फिटकरी पर शहद लगाकर चाटने से भी आपकी समस्या का उपचार हो जाएगा। फिटकरी का चूर्ण बनाकर भी शहद के साथ आप उसका आसानी से सेवन कर सकते हैं।

जुएं और डैंड्रफ होंगे दूर (Lice and dandruff will go away)
यदि आपके बालों में जुएं पड़ गई हों या बहुत अधिक डैड्रफ हो तो आप फिटकरी के पानी से बाल धोना शुरू कर इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण से जुएं और डैंड्रफ दोनों ही खत्म हो जाएंगे।

ब्लड क्लॉटिंग को रोके (prevent blood clotting)
गिर जाने या किसी वजह से चोट लग जाने पर जब चोट नज़र न आये, तो खून को जमने से रोकने के लिए भी फिटकरी का सहारा लिया जा सकता है। इसके लिए एक गिलास गुनगुने दूध के साथ आधा छोटा चम्मच फिटकरी पाउडर का सेवन कर सकते हैं। इससे बॉडी में ब्लड क्लॉटिंग होने का खतरा नहीं रहता है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button