ताज़ा ख़बर

स्वामी का ऐलान: 150 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारेगी जेडीएस

ताजा खबर: बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी (Former Chief Minister of Karnataka HD Kumaraswamy) ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया। स्वामी ने कहा कि जनता दल (सेक्यूलर) (Janata Dal (Secular)) आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में 150 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारेगी। चुनाव मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों की घोषणा नए साल के दूसरे सप्ताह में कर दी जाएगी। पार्टी मुख्यालय जे पी भवन (Party Headquarters J P Bhawan) में पत्रकारों से बात करते हुए स्वामी ने कहा, अगले साल 15 जनवरी से पहले, जब विधानसभा चुनाव एक वर्ष दूर रह जाएगा, हम कम से कम 150 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों का चयन करने की योजना बना रहे हैं ताकि वे अपना काम शुरू कर सकें।

कुमारस्वामी ने कहा कि वह अगले एक सप्ताह के दौरान प्रतिदिन कम से कम पांच जिलों का दौरा करेंगे और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी संगठन, गांव, तालुका और जिला स्तर पर पार्टी पदाधिकारियों की नियुक्ति पर चर्चा करने के लिए जिला स्तर पर पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि वह कर्नाटक के समग्र विकास के लिए एक क्षेत्रीय दल की आवश्यकता के बारे में राज्य के लोगों से संवाद करेंगे और उन्हें शिक्षा, बेरोजगारी तथा कृषि समस्याओं से जुड़े मुद्दों पर अपनी पार्टी की नीतियों तथा दृष्टिकोण से अवगत कराएंगे।





पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस (Congress) और सत्तारूढ़ BJP की मंशा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, कर्नाटक संसाधनों के मामले में काफी समृद्ध राज्य है। जब भी कोई राष्ट्रीय दल यहां सत्ता में आता है, तो उनके नेता राज्य के संसाधनों को लूटते हैं जो सामंतवाद के दौरान धन संग्रह करने के समान ही है। राष्ट्रीय दल दूसरे राज्यों में चुनावों के लिए फंड जुटाने के उद्देश्य से हमारे संसाधनों को लूटते हैं।

गौरतलब है कि कुमारस्वामी ने 2018 में विधानसभा चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने पर कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार बनाई थी, लेकिन उनकी सरकार केवल 14 महीने तक ही चल सकी थी। कांग्रेस और जनता दल (सेक्यूलर) के कई विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था जिस कारण गठबंधन सरकार अल्पमत में आ गयी थी और कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। जद (एस) (JDS) को प्रभावशाली वोक्कालिगा समुदाय के लोगों की पार्टी माना जाता है, जिनकी संख्या पुराने मैसुरु क्षेत्र में अधिक है। हालांकि, पार्टी का इरादा अगले विधानसभा चुनाव में अपनी छवि से बाहर निकलने का है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button