खेल

टोक्यो ओलंपिक में कोरोना का साया: खेल के दौरान जापान सरकार लगाएगी कोरोना आपातकाल

खेल : टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) शुरू होने से पहले जापान सरकार (japan government) ने बड़ा फैसला लिया है। मिली जानकारी के अनुसार ओलंपिक खेल के दौरान कोरोना आपातकाल (corona emergency) लगाया जाएगा। कुछ दिनों पहले से जापान की सरकार ने कोरोना आपातकाल क हटाने निर्णय लिया था और इसकी पुष्टि खुद जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा (Prime Minister Yoshihide Suga) ने की थी। इसके साथों-साथ 10000 दर्शकों के मैदान में जाने की भी बात कही गई थी।

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी (corona virus epidemic) के चलते टोक्यो सहित देश के कई क्षेत्रों में आपातकाल लागू था। कोरोना पर काबू करने के लिए ये इमरजेंसी 25 अप्रैल को लगाई गई थी। बता दें कि ओलिंपक इस साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक टोक्यो में होना है। कोरोना की वजह से पिछले साल 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होने वाले ओलपिक गेम्स को एक साल के लिए टाल दिया गया था।





कल आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक का टोक्यो दौरा
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) और टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने बुधवार को कहा कि आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक (IOC President Thomas Bach) आठ जुलाई को टोक्यो पहुंचेंगे और तीन दिन तक पृथकवास में रहने के बाद खेलों से पहले होने वाली बैठकों में हिस्सा लेंगे। बाक के दौरे से पहले टोक्यो में कोविड-19 संक्रमण (covid-19 infection) के मामले बढ़ रहे हैं। टोक्यो में बुधवार को 920 नए मामले सामने आए जो 13 मई के बाद सबसे ज्यादा हैं। जापान में केवल 12 प्रतिशत लोगों का ही पूर्ण टीकाकरण हुआ है।

कुछ राज्यों में 12 जुलाई को खत्म होगा आपातकाल
वहीं, कुछ राज्यों में लगा आपातकाल 12 जुलाई को खत्म होगा और संभावना है कि सरकारी अधिकारियों को ओलंपिक के शुरू होने के दौरान फिर से राज्य में आपातकाल लगाना पड़े। बाक के 16 जुलाई को हिरोशिमा का दौरा करने की भी उम्मीद है और तभी आईओसी उपाध्यक्ष जॉन कोट्स नागासाकी का दौरा करेंगे। कोट्स से एक महीने पहले पूछा गया था कि क्या ओलंपिक राज्य में आपातकाल के दौरान आयोजित किए जा सकते हैं तो उन्होंने कहा था, ‘इसका जवाब बिलकुल हां है।’ बता दें किजापान में कोरोना महामारी के कारण 14,800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Gmail पर सिग्नेचर क्यों करते हैं सेट? आप भी जानिए श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए