भोपालमध्यप्रदेश

राजधानी में शुरू हुई ITM पर्यटन प्रदर्शनी, गर्मियों की छुट्टी बिताने पर्यटकों की पहली पसंद बना पचमढ़ी

प्रदर्शनी में आंगतुकों द्वारा बोर्ड के प्रतिनिधियों से ग्रीष्म ऋतु के अवकाश में प्रदेश के प्रमुख पर्यटन गंतव्यों में रूचि दिखाई गई। इसमें अमरकंटक और पचमढ़ी को लेकर खासा उत्साह रहा। सभी ने यात्रा योजना और पर्यटन विभाग के होटल आदि की जानकारिया ली।

भोपाल। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से भोपाल में हो रही यात्रा एवं पर्यटन प्रदर्शनी इंडिया ट्रेवल मार्ट (आईटीएम) की शुरूआत शुक्रवार से हो गई है। प्रदर्शनी का उद्घाटन केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय के सहायक निदेशक आरके मिश्रा ने किया। इस दौरान उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल और झारखंड पर्यटन विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे। एग्जीबिशन में भोपाल और आसपास के क्षेत्रों के ट्रेवल एजेंट, टूर प्लानर्स और होटल व्यवसायियों शामिल रहे।

प्रदर्शनी में आंगतुकों द्वारा बोर्ड के प्रतिनिधियों से ग्रीष्म ऋतु के अवकाश में प्रदेश के प्रमुख पर्यटन गंतव्यों में रूचि दिखाई गई। इसमें अमरकंटक और पचमढ़ी को लेकर खासा उत्साह रहा। सभी ने यात्रा योजना और पर्यटन विभाग के होटल आदि की जानकारिया ली। तीन दिवसीय बी2बी यात्रा और पर्यटन प्रदर्शनी राजधानी भोपाल के एक होटल में रहेगी। मध्यप्रदेश एक प्रमुख आउटबाउंड, घरेलू और इनबाउंड ट्रैवल मार्केट है।

आईटीएम भोपाल का लक्ष्य पर्यटन जागरुकता बढ़ाना
प्रबंध निदेशक अजय गुप्ता ने बताया कि आईटीएम भोपाल का प्राथमिक लक्ष्य विश्व स्तर पर पर्यटन जागरूकता बढ़ाना है। निश्चित ही आने वाले महीनों में घरेलू और बाहरी पर्यटकों की आमद बढ़ेगी और भोपाल पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। व्यस्त जीवन अक्सर हमें छुट्टियों में आराम करने के लिए अद्वितीय यात्रा स्थलों की तलाश में ले जाता है। इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए आईटीएम भोपाल का सालाना आयोजन किया जाता है। आईटीएम में प्रवेश नि:शुल्क है और रोजाना लकी ड्रॉ भी निकाले जा रहे हैं।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
30 की उम्र से खाएं ये, नहीं होंगे जल्दी बूढ़े नेट से लेकर बिजली के तार तक की ड्रेस में आईं नजर उर्फी निवेश को प्रोत्साहन आगे बढ़ते उद्यम इस बार पंचक में शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र, भक्तों के लिए साबित होंगे फलदायी अच्छी जिंदगी जीने के लिए फॉलो कीजिए ये मंत्र…