खेल

इंग्लैंड का टूटा सपना, यूएफा यूरो कप चैंपियन बना इटली

खेल : नई दिल्ली। यूएफा यूरो कप (UEFA Euro Cup) के फाइनल महामुकाबले में इटली ने बड़ा उलटफेर (Italy made a big upset) किया है। मेजबान इंग्लैंड (host england) कड़ी शिकस्त देते हुए इटली ने UEFA Euro Cup में 1968 के बाद पहली बार अपना कब्जा जमा लिया है। पेनाल्टी शूट आउट (penalty shoot out) के आखिरी क्षण तक चले महामुकाबले में इटली ने इंग्लैंड को पटखनी देते हुए यूरो कप पर अपना नाम लिख दिया और 55 साल बाद फाइनल में पहुंचे इंग्लैंड का अपना पहला यूरो कप खिताब जीतने का सपना टूट गया।

बता दें कि पहले 90 मिनट के हुए खेल में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं जिसके बाद 6 मिनट का इंजरी टाइम (injury time) लिया गया लेकिन इस दौरान भी दोनों टीमों में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। जिसके बाद 30 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम (extra time) का खेल हुआ। एक्स्ट्रा टाइम के खेल में भी दोनों में से कोई टीम गोल नहीं कर सकी। मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में भी बराबरी पर छूटने के बाद नतीजे के लिए पेनल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया।





पेनल्टी शूट आउट में इटली ने इंग्लैंड को पटखनी दे दी। पेनल्टी शूट आउट में इटली ने पांच में से तीन दफे गेंद को गोल पोस्ट में डाला जबकि इंग्लैंड के खिलाड़ी ऐसा दो दफे ही कर सके। इससे पहले खिताबी मुकाबले की शुरूआत ही रोमांचक रही। ऐतिहासिक वेम्बली स्टेडियम (Historic Wembley Stadium) में मैच की शुरूआत के बाद दूसरे ही मिनट में ल्यूक शॉ (luke shaw) ने शानदार गोल कर इंग्लैंड को बढ़त दिला दी। इंग्लैंड (England) ने 1-0 से आगे होने के बावजूद पूरे मैच में ढिलाई नहीं बरती और आक्रामक खेल का मुजायरा किया। पहले हाफ की समाप्ति तक इंग्लैंड ने इटली पर अपनी 1-0 की बढ़त बनाए रखा।

पहले हाफ में इटली के खिलाड़ियों ने भी आक्रामक फुटबॉल खेली और मुकाबले को बराबरी पर लाने के लिए पूरा जोर लगा दिया। इटली की ओर से फेडरिको कीएजा (federico kieza) ने ताबड़तोड़ हमले बोले, कुछ मौके भी बनाए लेकिन गोल करने से चूक गए। दूसरे हाफ की शुरूआत में इटली के अनुभवी डिफेंडर लियोनार्डो बोनुची (Veteran defender Leonardo Bonucci) ने मैच के 67वें मिनट में गोल दागकर मुकाबले को 1-1 से बराबरी पर ला दिया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button