मध्यप्रदेश

शिवराज सरकार सिर्फ खोखली घोषणाएं करती है, लेकिन मेरा प्रयास होगा की जल्द मिले मुआवजा: छिंदवाड़ा में किसानों से बोल शिवराज

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (State Congress President Kamal Nath) ने बुधवार को अपने गृह जिले में बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित हुई फसलों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार पर (shivraj government) कई आरोप लगाए। नाथ ने कहा कि प्रदेश की BJP सरकार सिर्फ खोखली घोषणाएं कर रही है। यहीं नहीं उन्होंने कहा कि 2020 में फैसलों को हुए नुकसान का मुआवजा अब तक किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया है। लेकन अब मेरा प्रयास रहेगा कि भोपाल (Bhopal) जाकर इनको मुआवजा जल्दी से जल्दी दिलाऊं ।

गांवों का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कमलनाथ ने कहा कि में कई क्षेत्रों का दौरा किया है, जहां ओलावृष्टि व अति वर्षा से फसलो का नुकसान हुआ है। चना, गेहूं, सब्जियां भी खराब हुई है। आज पीड़ित किसानो से मिलकर सर्वे (Survey) की पूरी जानकारी ली है, अब बात मुआवजे की है, 2020 का फसलो का मुआवजा तो अभी तक मिला नहीं है। शिवराज तो अभी सिर्फ घोषणा करने में लगे है, उनसे तो कुछ भी घोषणा करवा लो।

छिंदवाड़ा (Chhindwara) से मेरा 40 साल का नाता है। मेरा यहां से जब से जुड़ाव है, जब यहां कोई सड़क नहीं थी, कोई सुविधा नहीं थी, पानी तक नहीं था। भोपाल जाकर इनको जल्द से जल्द मुआवजा मिले, यह प्रयास करूंगा। आज मेने कई क्षेत्रों का दौरा किया है, लगभग 40 गांव में नुकसान हुआ है, पीड़ित किसानों के बीच, लोगों के बीच पहुंच रहा हूं। शिवराज सरकार ने शराब की जो नीति बनाई है, पता नही वो किस दृष्टि से बनायी है। वे तो चाहते है कि लोगों को खूब पिलाओ, मदहोश रखो ताकि उनको इनकी सच्चाई ना समझ आये।

कमलनाथ दूरदराज के गांवों में जाकर किसानों से मिले, खेतों में फसल को हुए नुकसान को स्वयं देखा और पीड़ित किसानों से चर्चा की। पूर्व सीएम ने जुन्नारदेव (junnardev) के बम्हनी और सिंगोड़ी गांवों में ओलावृष्टि और अति वर्षा से खराब हुई फसल का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से बात कर उनकी समस्याओं को भी जाना। किसानों ने बताया कि हाल ही में हुई ओलावृष्टि से उनकी फसलें पूरी तरह चौपट हो गई है और उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button