ज्योतिष

घर में इन चीजों का होना है अशुभ, तरक्की में अटकाती हैं रोढ़े

कई बार हम सभी को लगता है की घर में सब कुछ होने के बाद भी कुछ अच्छा नहीं हो रहा है , चारो तरफ से असफलता और निराशा ही मिल रही है और सुकून नहीं है ऐसा क्यो ? ज्योतिषविदों (astrologers) का कहना है कि घर में कुछ चीजों का होना बेहद अशुभ माना जाता है। इन चीजों के घर में रहने से इंसान की दिक्कतें बढ़ने लगती हैं.सुख-समृद्धि के लिए घर में वास्तु के हिसाब से चीजों का ठीक होना बहुत जरूरी माना जाता है। घर में रखी चीजें जहां विभिन्‍न मामलों में शुभ साबित होती हैं, वहीं कुछ चीजें बाधा भी बनती हैं। आज उन चीजों के बारे में जानते हैं जो वास्‍तु दोष (Vastu Dosh) का कारण बनती हैं और हर काम में रोढ़े अटकाती हैं।

तुरंत घर से बाहर करें ये चीजें

देवी-देवताओं की खंडित मूर्ति और चित्र
शास्त्रों के अनुसार देवी-देवताओं (Gods and Goddesses) की मूर्ति या चित्र (statue or picture) से सकारात्मक ऊर्जा (positive energy) निकालती हैं लेकिन यदि वे खंडित हो जाएं तो उनमें नकारात्मक ऊर्जा (negative energy) का वास हो जाता है। लिहाजा पुरानी और खंडित मूर्तियों का या तो जमीन में दबा देना चाहिए या जल में प्रवाहित कर देना चाहिए।

बंद घड़ियां
घड़ियां आपको जीवन में आगे ले जाती हैं। ये आपके बुरे समय को टाल भी सकती हैं। घर में बंद घड़ियां (off clocks) बिल्कुल न रखें। इससे आपकी किस्मत एक जगह पर पर रुक जाएगी। आपका खराब समय समाप्त होने का नाम ही नहीं लेगा।

बंद ताले
बंद घड़ी की तरह बंद ताला (lock off) भी बहुत अशुभ होता है। यह आपकी खुशकिस्‍मती (good luck) को बंद कर सकता और बदकिस्मत का जगा सकता है। लिहाजा घर में कभी खराब या बंद ताले नहीं रखने चाहिए। घर में बंद ताला रखने से करियर में बाधाएं (career barriers) आती हैं और शादी-विवाह में भी देरी होती है।

पुराने-फटे कपड़े
कपड़ों का संबंध भाग्य से होता है। इसलिए हर व्‍यक्ति को हमेशा साफ और बिना कटे-फटे कपड़े ही पहनने चाहिए। फटे-पुराने कपड़ों (torn clothes) को घर से बाहर कर देना चाहिए क्‍योंकि यह भी तरक्‍की में बाधा बनते हैं।

खराब जूते चप्पल
जूते-चप्पल (footwear) का संबंध आपके संघर्ष से है। जीवन में संघर्ष को कम करना चाहते हों तो जूते-चप्पल ठीक रखें। घर में पुराने, फटे या खराब जूते चप्पल रखना से संघर्ष बढ़ेगा। हर काम के लिए कदम कदम पर मेहनत करनी पड़ेगी। ऐसे जूते चप्पलों को शनिवार (Saturday) को हटा दें या बांट दें।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button