ग्वालियरमध्यप्रदेश

डीआईजी आफिस में अटकी प्रमोशन की लिस्ट, स्टार का इंतजार करते-करते रिटायर हो रहे हवलदार

खास बात यह है कि इस संबंध में चंबल रेंज आईजी के द्वारा एक समिति भी गठित की गई और समिति के द्वारा रिपोर्ट भी भेज दी गई है, लेकिन इसके बाद भी प्रमोशन की प्रक्रिया आगे नहीं बढ पा रही है। इसको लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है।

भिंड। चंबल रेंज के चार जिलो श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया के पात्र प्रधान आरक्षकों की विभागीय प्रमोशन लिस्ट अटक गई। प्रमोशन के इंतजार में कई प्रधान आरक्षक रिटायर हो गए है। जबकि कुछ प्रधान आरक्षक रिटायरमेंट की कगार पर पहुंच गए है। ऐसे में इन प्रधान आरक्षकों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या हमारा प्रमोशन रिटायर होने के बाद होगा। दरअसल चंबल रेंज में विभागीय प्रमोशन की पात्रता में आने वाले प्रधान आरक्षकों की लिस्ट बन गई है और अनुमोदन के लिए डीआईजी कार्यालय में पहुंच गई है, मगर डीआईजी का पद खाली होने के कारण यह प्रमोशन लिस्ट डीआईजी कार्यालय में ही अटकी रह गई है।

खास बात यह है कि इस संबंध में चंबल रेंज आईजी के द्वारा एक समिति भी गठित की गई और समिति के द्वारा रिपोर्ट भी भेज दी गई है, लेकिन इसके बाद भी प्रमोशन की प्रक्रिया आगे नहीं बढ पा रही है। इसको लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। यहां बता दें कि पीएचक्यू से 10 दिसंबर 2022 तक सभी पात्र प्रधान आरक्षकों को विभागीय प्रमोशन का लाभ देते हुए सहायक उप निरीक्षक का प्रभार सौपने संबंधी कार्रवाई पूर्ण करने के आदेश दिए। इसके बाद प्रदेश की सभी रेंजों में पात्र प्रधान आरक्षकों की फीट लिस्ट तैयार होने के बाद उन्हें एएसआई के पद का प्रभार सौंपकर विभागीय प्रमोशन दे दिया गया। मगर चंबल रेंज में ऐसा अभी तक नहीं हुआ है। जिससकारण चंबल रेंज के प्रधान आरक्षकों का इंतजार बढता जा़ रहा है। जबकि चंबल रेंज के चारों जिलों में आधा सैकड़ा से ज्यादा प्रधान आरक्षकों की फिट लिस्ट बन गई है, जो अनुमोदन के लिए डीआईजी कार्यालय में पहुंच गई है। मगर डीआईजी कार्यालय में डीआईजी नहीं होने से प्रमोशन की लिस्ट अटकी रह गई है।

[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”https://www.webkhabar.com/” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_date” view=”carousel” /]

16 महीने से खाली डीआईजी की कुर्सी
चंबल रेंज में डीआईजी की कुर्सी 16 महीने से खाली है। फरवरी 2022 में डीआईजी सचिन अतुलकर का तबादला होने के बाद से चंबल रेंज में कोई डीआईजी नियुक्त नहीं किया गया है। हालांकि विभागीय प्रमोशन के लिए भोपाल में बैठे कुमार सौरभ को डीआईजी चंबल रेज का अतिरिक्त चार्ज सौंप रखा है, लेकिन वे भी अवकाश पर चल रहे है। जिसकारण चंबल रेंज में विभागीय प्रमोशन सहित अन्य कई विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे है।

श्योपुर एसपी बोले-हमने भेज दी रिपोर्ट
बता दें कि इस मामले को लेकर आईजी चंबल रेंज सुशांत कुमार सक्सैना ने मई माह में एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया। समिति की कमान एसपी श्योपुर आलोक कुमार सिंह को सौंपी गई और एसपी मुरैना, एएसपी दतिया को भी समिति में शामिल किया गया। इस समिति को चारों जिलों के पात्र प्रधान आरक्षकों के विभागीय प्रमोशन के मामले में अनुशंसा संबंधी कार्रवाई पूरी कर उसकी रिपोर्ट चंबल रेंज को भेजनी थी। इस मामले में एसपी श्योपुर आलोक कुमार सिंह का कहना है कि हमने रिपोर्ट तैयार कर आईजी चंबल रेंज कार्यालय को भेज दी है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button