विदेश

गाजा सिटी पर इजरायली सेना ने आज फिर की एयरस्ट्राइक,दस मिनट तक की बमबारी

तेल अवीव। इजराइली लड़ाकू विमानों (Israeli fighters) ने गाजा सिटी (Gaza City) पर एक बार फिर से बमबारी (Bombardment) की है। सोमवार सुबह को इजरायल की तरफ से लगातार 10 मिनट तक बमबारी की गई है। जानाकारी के मुताबिक इजराइल के लड़ाकू विमान ने गाजा सिटी के अलग अलग स्थानों पर सीरीज में भारी एयरस्ट्राइक (Airstrike) की है। सोमवार सुबह को शहर के उत्तरी हिस्से से लेकर दक्षिणी हिस्से तक लगातार दस मिनट तक बमबारी होती रही है। यह एयरस्ट्राइक 24 घंटे पहले की गई बमबारी से भी भारी बताई जा रही है जिसमें 42 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई थी।

हालांकि इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने अपने बयान में कहा है कि आईडीएफ फाइटर जेट्स (Idf fighter jets) गाजा पट्टी में स्थित आतंकी ठिकानों को ही टारगेट कर रहा है। इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी हिंसक संघर्ष (violent clashes) के दौरान गाजा पट्टी पर इजरायल ने रविवार तड़के भी बमबारी की थी। इन हवाई हमलों में 42 फिलिस्तीनियों के मारे जाने और दर्जनों के घायल होने की खबर मिली थी। हमले में करीब तीन रिहायशी बिल्डिंग ध्वस्त हो गई।





न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हमास प्रमुख येह्या अल-सिनवार (Hamas chief Yehya al-Sinwar) के घर को भी निशाना बनाया गया। इजरायल के युद्धक विमानों ने रविवार को गाजा सिटी के अहम हिस्से में कई इमारतों को निशाना बनाया। हवाई हमलों से सड़कें, बिल्डिंग आदि क्षतिग्रस्त हो गईं। हमले में करीब 40 लोग मारे गए, जिनमें बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। अभी दर्जनों लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कहा जा रहा है कि इजरायल ने हाल के दिनों में हमास को बड़ा नुकसान पहुंचाने के लिए हमले तेज कर दिए हैं, क्योंकि संघर्ष विराम के प्रयास तेज हो गए हैं। तनाव को कम करने की कोशिश के लिए एक अमेरिकी राजनयिक इस क्षेत्र में है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी इस पर बैठक की है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button