दिल्ली क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा आईएसआई का जासूस, आर्मी के लिए सब्जी करता था सप्लाई

प्रमुख खबरें : नई दिल्ली। दिल्ली क्राइम ब्रांच (Delhi Crime Branch) ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (Pakistani intelligence agency ISI) के लिए जासूसी करने वाले एक आरोपी को पोखरण, राजस्थान (Pokhran, Rajasthan) से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बीकानेर, राजस्थान निवासी हबीब खान (Habib Khan, resident of Bikaner, Rajasthan) (48) के रूप में हुई है। आरोपी को पहले हिरासत में लिया गया था। बताया जा रहा है कि आरोपी जासूसी करने के साथ-साथ भारतीय सेना (Indian Army) से जुड़े गोपनीय दस्तावेज (confidential document) पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को लीक कर रहा था।
शुरूआती जांच में ये बात सामने आई है कि उसने पोखरण सेना (Pokhran Army) के आधार शिविर में तैनात भारतीय सेना के एक अफसर (an officer of the Indian army) से गोपनीय दस्तावेज बरामद किए थे। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का दावा है कि हबीब खान की गिरफ्तारी से एक बड़े जासूसी नेटवर्क का पदार्फाश हुआ है। गिरफ्तार ISI agent ने कई खुलासे भी किए हैं। हबीब से क्राइम ब्रांच की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक हबीब को राजस्थान के पोखरण से पकड़ा गया। वह राजस्थान के ही बीकानेर का निवासी बताया जा रहा है।
सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि आरोपी हबीब खान सामाजिक गतिविधियों (social activities) में भी भाग लेता रहा था। वह सोशल वर्क में काफी सक्रिय रहता थ। हबीब खान पिछले कई साल से कॉन्ट्रैक्टर के रूप में काम कर रहा है। फिलहाल हबीब के पास आर्मी के एरिया (army area) में सब्जी की सप्लाई (vegetable supply) करने का ठेका था। वह सैन्य क्षेत्र में सब्जी की सप्लाई कर रहा था। साथ ही पोखरण क्षेत्र में इंदिरा रसोई (Indira Rasoi) में भी सब्जी की सप्लाई के ठेके से भी हबीब जुड़ा बताया जाता है।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम हबीब खान को राजस्थान के पोखरण से पकड़कर दिल्ली ले आई जहां उससे पूछताछ की जा रही है। केंद्रीय एजेंसियों ने भी ISI के लिए जासूसी के आरोप में पकड़े गए हबीब से पूछताछ की। जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि हबीब खान से पूछताछ के आधार पर ISI के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है और उसे ध्वस्त करने में ये सहायक होगा।