गैजेट्स

iQoo Z5 Cyber Grid Edition स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत

iQoo ने अपने शानदार स्मार्टफोन iQoo Z5 का नया कलर वेरिएंट Cyber Grid भारत में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले सितंबर में iQOO Z5 स्मार्टफोन को Mystic Space और Arctic Dawn कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया था। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर पर काम करता है (iQoo Smartphone in India) और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है इसकी कीमत 23,990 रुपये है, जबकि 12GB + 256GB वेरियंट में 26,990 रुपये में मिलेगा।  iQoo के इस लेटेस्ट मोबाइल को एमेजॉन से खरीदा जा सकता है। शुरुआत में 8 जीबी रैम वेरियंट 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। iQoo के इस स्मार्टफोन का मुकाबला Realme, Redmi और Samsung से होगा। प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस डिवाइस में 44W फ्लैश चार्ज सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी, क्वालकॉम का Snapdragon 778G प्रोसेसर और वर्चुअल रैम की सुविधा दी गई है।

Qoo Z5 Cyber Grid  कीमत और उपलब्धता
iQoo Z5 Cyber Grid को भारत में दो स्टोरेज (iQoo Z5 Cyber Grid Price in India) वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 23,990 रुपये है. जबकि 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 26,990 रुपये है। यह स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ई—कॉमर्स साइट Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है।

iQoo Z5 Cyber Grid Edition के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
iQoo Z5 Cyber Grid Edition यूनिक बैक डिजाइन के साथ आता है, इसमें बैक पैनल पर ग्रिड्स का डिजाइन है, जो पिंक और ब्लू कलर में आता है। डिजाइन और कलर ऑप्शन को छोड़कर बात करें तो इस फोन में स्पेसिफिकेशन लगभग पुराने वेरियंट जैसे ही हैं। आईकू के इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 778 5जी प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें 44W का फ्लैश चार्ज सपोर्ट है। साथ ही इस फोन में 28837mm2 वीसी लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया है।

iQoo Z5 Cyber Grid Edition का डिस्प्ले
आईकू के इस मोबाइल फोन में 6.67 इंच का आईपीएस एलसीडी फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120hz का है, जो स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। साथ ही इसमें 240hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है।

iQoo Z5 Cyber Grid Edition का कैमरा
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो iQoo Z5 Cyber Grid Edition में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जिसमें f/1.79 अपर्चर दिया गया है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है, जो सेकेंडरी कैमरा है। इसमें तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।

iQoo Z5 Cyber Grid Edition कनेक्टिविटी
सुरक्षा के मद्देनजर इस मोबाइल में साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है, जो बायोमैट्रिक तरीके से मोबाइल को अनलॉक करने का काम करता है। साथ ही इसमें वर्चुअल रैम, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एंड्रॉयड 11 ओएस और 3.5 एमएम का ऑडियो सपोर्ट जैक दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button