ताज़ा ख़बर

सीबीआई के नए बॉस बने आईपीएस सुबोध कुमार, दो साल के लिए मिली है नियुक्ति

नई दिल्ली। IPS अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल (Subodh Kumar Jaiswal) ने बुधवार को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के निदेशक पद का प्रभार संभाल लिया। सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक प्रवीण सिन्हा (Praveen Sinha) की जगह ली है। जायसवाल को दो साल के लिए CBI प्रमुख नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई है। महाराष्ट्र कैडर के 1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी जायसवाल फिलहाल केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के महानिदेशक हैं। वह महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक भी रह चुके हैं। सीबीआई निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला (Rishi Kumar Shukla) का दो साल का कार्यकाल तीन फरवरी को पूरा हो गया था, तब से एजेंसी बिना नियमित प्रमुख के काम कर रही थी।

बता दें कि CBI निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला का दो साल का कार्यकाल तीन फरवरी को पूरा हो गया था, तब से एजेंसी बिना नियमित प्रमुख के काम कर रही थी। CBI के अतिरिक्त निदेशक प्रवीण सिन्हा को शुक्ला का कार्यकाल पूरा होने के बाद एजेंसी का कार्यवाहक प्रमुख नियुक्त किया गया था। सिन्हा 1988 बैच के गुजरात कैडर के IPS अधिकारी हैं।





अधीर रंजन चौधरी ने चयन प्रक्रिया पर जताई थी आपत्ति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) नीत तीन सदस्यीय चयन समिति ने सोमवार को उनके नाम पर मुहर लगाई थी। भारत के प्रधान न्यायाधीश एन वी रमन (Chief Justice NV Raman) तथा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) इस समिति के सदस्य हैं। बैठक के दौरान चौधरी ने इस प्रतिष्ठित पद के लिए अधिकारियों के चयन की प्रक्रिया पर आपत्ति जतायी थी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button