गैजेट्स

14 सितंबर को लॉन्च होगा iPhone 13,कंपनी ने किया खुलासा

अमेरिकी (American) टेक कंपनी ऐपल ने अपने इवेंट को लेकर आधिकारिक एलान कर दिया है।एपल के इस खास इवेंट को California Streaming नाम दिया गया है। ये डिजिटल इवेंट होगा और इस दौरान कंपनी iPhone 13 सीरीज पेश करेगी। इवेंट का आयोजन 14 सितंबर को रात में 10.30 बजे से होगा। इससे पहले इसी साल अप्रैल में एपल का इवेंट Spring Loaded हुआ था जिसमें नए आईपैड iPad Pro लॉन्च किए थे। iPhone 13 के अलावा, अन्य टॉप उत्पाद जिन्हें कंपनी लॉन्च करने की उम्मीद कर रही है, उनमें Apple वॉच और Airpod शामिल हैं।

iPhone 13 series लॉन्च डिटेल
Apple ने आधिकारिक तौर पर अनाउंस कर दिया है कि आईफोन 13 सीरीज़ आने वाली 14 सितंबर को टेक मंच पर दस्तक दे देगी। कंपनी ने इस लॉन्च ईवेंट को ‘Apple Event’ का नाम दिया है। यह बड़ा प्रोग्राम कैलिर्फोनिया स्थित एप्पल पार्क में आयोजित किया जाएगा जो 14 सितंबर को 10:00 a.m. PDT पर शुरू होगा। यह वक्त भारतीय समयानुसार रात के 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। एप्पल इस लॉन्च ईवेंट को लाईव स्ट्रीमिंग के जरिये दिखाएगी जिसका प्रसारण भारत में भी होगा। iPhone 13 series वाले इस Apple Event को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकेगा।

इवेंट में होंगी कई बड़ी घोषणाएं
iPhone 13 सीरीज के लॉन्च इवेंट को लेकर यूजर्स काफी उत्साहित हैं क्योंकि उन्हें नए व अपडेटेड फीचर्स वाले डिवाइस मिलने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस इवेंट में कंपनी iPad Pro, Apple Watch Series 7 और AirPods 3 समेत कई डिवाइस से पर्दा उठा सकती है। नई Apple Watch की बात करें तो इसमें पहले की तुलना में कई खास व उपयोग फीचर देखने को मिलेंगे। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है।

अब तक लीक हो चुके हैं ये फीचर्स…
ऐपल iPhone 13 को लेकर काफी समय से नई-नई अफवाहें सामने आ रही हैं, और हाल ही में एक भरोसेमंद विश्लेषक Ming-Chi Kuo ने बताया है कि नए आईफोन 13 में लो अर्थ ऑरबिट (LEO) सैटेलाइट कंम्यूनिकेशन कनेक्टिविटी दी जाएगी, जिससे यूज़र्स बिना 4जी या 5जी कवरेज के भी कॉल और मैसेज भेज सकेंगे. निवेशकों के लिए एक नोट में, MacRumors द्वारा देखा गया, कुओ ने बताया कि iPhone 13 लाइनअप में हार्डवेयर की सुविधा होगी जो LEO उपग्रहों से जुड़ने में सक्षम है।
अगर ये मिलते-जुलते सॉफ्टवेयर सुविधाओं के साथ एनेबल किया गया है, तो ये iPhone 13 यूज़र्स को बिना फोन में 4G या 5G कनेक्शन के भी कॉल और मैसेज सेंड करने की अनुमति दे सकता है।

Watch Series 7 भी हो सकती है लॉन्च
आईफोन 13 सीरीज़ के साथ-साथ इवेंट में वॉच सीरीज़ 7 को भी पेश किया जा सकता है। कंज्यूमर टेक इंडस्ट्री एक्सपर्ट ब्लूमबर्ग के मार्क गरमैन ने कहा कि ऐपल लॉन्च इवेंट में अपनी वॉच सीरीज़ पर से पर्दा उठाएगी। इसके अलावा ये भी पता चला है कि इस ऐलान के बाद वॉच को लिमिटेड तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा।

इससे पहले गरमैन ने खुलासा किया था कि आने वाली ऐपल वॉच कई सारे नए डिज़ाइन के साथ आएगी। उम्मीद की जा रही है कि वॉच में फ्लैट डिस्प्ले और अपडेटेड स्क्रीन टेक्नोलॉजी दी जाएगी, जिसके साथ फास्टर प्रोसेसर भी मिलेगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button