रविवार तक पंजाब में इंटरनेट सेवा बंद, अमृतपाल सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पिछले कुछ दिनों से पंजाब में खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह को लेकर सियासत तेज हो गई है।

अमृतसर : पिछले कुछ दिनों से पंजाब में खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह को लेकर सियासत तेज हो गई है। ऐसे में पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। और पुलिस ने अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अमृतपाल सिंह को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
इंटरनेट किया गया बंद
अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस ने हेट स्पीच समेत तीन मामले दर्ज किए हैं। इन्हीं को लेकर ये कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच पंजाब के कई इलाकों में कल 12 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं। बठिंडा जिले में कई जगहों पर इंटरनेट बंद कर दिया गया है। एनएसए लगाने पर भी विचार हो रहा है। अमृतसर में भी इंटरनेट बंद कर दिया गया है। पटियाला, मोगा, मोहाली जिले में कई जगहों पर नेट बंद कर दिया गया है। लोगों के फोन तो आ रहे हैं, लेकिन इंटरनेट काम नहीं कर रहा है।